नई दिल्ली/कटिहार दिल्ली में पकड़े गए आतंकी अशरफ अली से पुलिस और एजेंसियों की पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा और भी चौंका...
नई दिल्ली/कटिहार दिल्ली में पकड़े गए आतंकी अशरफ अली से पुलिस और एजेंसियों की पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा और भी चौंकाने वाला है। अशरफ ने कुछ दिन कटिहार में भी गुजारे थे और वहां से एक अहम कागजात बनवाने में कामयाब हो गया था। दिल्ली के आतंकी का कटिहार कनेक्शन कटिहार की कहानी की प्लाटिंग शुरू हुई 2007 में... तभी अशरफ अली गाजियाबाद चला गया और वहां उसने बदुरनिसा नाम की एक महिला से शादी कर ली, जो वैशाली के एक जेजे क्लस्टर में रहती थी। हालांकि, यह शादी एक दिखावा था क्योंकि अली शादी के दस्तावेजों का उपयोग करके राशन कार्ड बनवाना चाहता था। अब समस्या थी आवासीय प्रमाण पत्र की, इसके लिए उसने कटिहार को चुना। अशरफ 4-5 महीने में महिला को छोड़कर बिहार के कटिहार चला गया। वहां उसे एक ग्राम प्रधान के जरिए बनवाया गया निवास प्रमाण पत्र (आवासीय) मिला। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसे पासपोर्ट मिल गया। इसी पासपोर्ट के दम कर की विदेशों की सैरदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक बिहार से फर्जी पहचान पर बनी असली आईडी की बदौलत उसने बाकी के कागजात बनवाए। इसके बाद पासपोर्ट बनवाकर विदेश तक की सैर की। सबसे पहले बिहार से बनवाया फेक आईडी गिरफ्तार आतंकी को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने कहा कि मोहम्मद अशरफ नाम के पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। वह लंबे वक्त से फर्जी आईडी के साथ भारत में रह रहा था और स्पीलर सेल की तरह काम कर रहा था। इसके पास से AK-47, ग्रेनेड और दूसरे सामान मिले। इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI हैंडल कर रही थी। इसे बांग्लादेश के रास्ते से भारत भेजा गया। सिलीगुड़ी से दाखिल हुआ था। बिहार में भी इसने फेक आईडी बनवाई थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lI69SF
https://ift.tt/3lFwuki
No comments