नई दिल्ली दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके उसके शव क...

नई दिल्ली दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके उसके शव को बैरिकेड से लटका दिया गया है। क्रूरता की हद देखिए कि उसके एक हाथ को काटकर उसे भी शव के पास लटका दिया है। हैरानी की बात यह है कि घटना सिंघू बॉर्डर पर वहां घटी है जहां किसान पिछले करीब 11 महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जानकारी के मुताबिक, युवक का शव आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास ही बैरिकेड से लटका हुआ मिला। शव मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया और लोग हंगामा करने लगे। पहले तो पुलिस को भी शव के पास जाने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन पुलिस किसी तरह से वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निहंगों पर युवक की हत्या का संदेह सूत्रों के मुताबिक, हत्या से पहले युवक को बुरी तरह से पीटा गया और घसीटा गया था। हत्या के बाद उसके शव को दोनों हाथों के सहारे बैरिकेड से बांधकर लटका दिया गया और दाहिने हाथ को भी काटकर शव के साथ ही बांध दिया गया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप है, इसलिए संदेह जताया जा रहा है कि धरनास्थल पर मौजूद निहंगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के वहां पहुंचने पर निहंगों ने हंगामा करना भी शुरू कर दिया था। सिंघू बॉर्डर पर कई महीनों से डटे हैं किसान गौरतलब है कि दिल्ली-हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है। कुछ ही दिनों में इस प्रदर्शन को एक साल पूरे हो जाएंगे। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3p5GFRm
https://ift.tt/3oZ8CtY
No comments