श्रीनगर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार देर रात को आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक जूनियर कमीशन अधिकारी स...
श्रीनगर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार देर रात को आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत सेना के एक जवान शहीद हो गए। आतंकियों की तलाश में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में जेसीओ समेत एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह शहीद हो चुके थे। मेंढर के नार खास इलाके में हुई मुठभेढ़ रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि मेंढर सब डिवीजन में पुंछ क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ तथा एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो बाद में शहीद हो गए। खाली कराया गया इलाका अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। तलाशी अभियान जारी है। आतंकी थोड़ी-थोड़ी देर में फायरिंग कर रहे हैं। आस-पास इलाका खाली करा लिया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DCYICe
https://ift.tt/2YOKG1S
No comments