Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Ravan Dahan 2021 : पटना में रावण दहन कहां होगा, जान लीजिए

पटना रावण, कुंभकरण, मेघनाद के साथ करोना को भी जलाया जाएगा। इस बार पटना के गांधी में रावण दहन नहीं होगा। मगर कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया...

पटना रावण, कुंभकरण, मेघनाद के साथ करोना को भी जलाया जाएगा। इस बार पटना के गांधी में रावण दहन नहीं होगा। मगर कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया है। बल्कि उसे दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया है। पटना के कालीदास रंगालय में रावण दहन दशहरा कमेटी की ओर से पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन कालिदास रंगालय में होगा। पुतलों को अंतिम रूप लगभग दे दिया गया है। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष कमल नोपनी ने मीडिया को बताया कि 66 वर्षों से हमारी ट्रस्ट गांधी मैदान में लगातार आयोजन करती आई है। इस बार कोविड के चलते छोटे रूप में आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना का पुतला भी जलाया जाएगा। रावण के साथ कोरोना दहन का भी कार्यक्रम विजयादशमी (15 अक्टूबर) को शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच कालिदास रंगालय में रावण वध और कोरोना दहन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंद्रह फीट का रावण, तेरह फीट का मेघनाद, बारह फीट का कुंभकर्ण और दस फीट का कोरोना का पुतला तैयार कर लिया गया है। नोपानी ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है, इसीलिए प्रतीक के तौर पर वायरस के खत्म होने के लिए इसका दहन किया जा रहा है। कोरोना के पुतला के चारों तरफ रंग-बिरंगे कांटे निकले हुए हैं। कार्यक्रम के लिए सिर्फ 80 लोगों को बुलावा पुतला दहन के समय चुनिंदा पास धारक ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। कालिदास रंगालय में इसका आयोजन किया गया है। सिर्फ 80 लोगों को रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए बुलाया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DFB48g
https://ift.tt/3vgzdUd

No comments