गाजियाबाद वैशाली सेक्टर-4 के मकान से मेड लाखों के जेवर चोरी कर फरार हो गई। पीड़ित ने 19 अक्टूबर को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मेड व चोर...
गाजियाबाद वैशाली सेक्टर-4 के मकान से मेड लाखों के जेवर चोरी कर फरार हो गई। पीड़ित ने 19 अक्टूबर को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मेड व चोरी के जेवर खरीदने वाले 2 सुनारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से चोरी की कुछ जूलरी बरामद की गई है। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि सीमा शर्मा निवासी गौर गंगा सोसायटी सेक्टर-4 वैशाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके यहां निशा निवासी बिहार महीनों से नौकरी कर रही थी। कुछ दिन पहले वह काम छोड़कर चली गई। नामजद कराई थी रिपोर्ट 19 अक्टूबर को पता चला कि घर में रखे 4 कंगन, 2 अंगूठी, 1 चेन, 1 ब्रेसलेट, 2 जोड़ी टॉप्स, हीरे की अंगूठी आदि जेवर चोरी हो गए हैं। मामले में निशा को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गलाकर बेचे जेवर सीओ ने बताया कि मेड के अलावा जेवर खरीदने वाले सुनार रोबिन वर्मा निवासी मोदीनगर व मुन्ना निवासी विजयनगर को कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। तीनों की निशानदेही पर चोरी के जेवरात में से चेन, अंगूठी व 1 जोड़ी टॉप्स बरामद किए गए हैं। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कौशांबी ने बताया कि पकड़े गए दोनों सुनार ने बाकी जेवर गलाकर बेच दिए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3n76nlK
https://ift.tt/3phrwMO
No comments