जयपुर प्रदेश में जहां सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे और कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज है। वहीं इसी बीच राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर...
जयपुर प्रदेश में जहां सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे और कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज है। वहीं इसी बीच राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं। राज्य सरकार ने बुधवार देर रात को दो अलग-अलग आदेश जारी कर 18 आईएएस (IAS) व 30 आईपीएस (IPS) के तबादलें कर दिए हैं। सरकार की ओर से जारी सूची में आईएएस नीरज. के .पवन सहित कई चर्चित नाम शामिल है। वहीं आईपीएस में भी जयपुर रैंज के आईजी सहित 15 जिलों के एसपी को भी बदला गया हैं। जानकारों की मानें, तो भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विवादों में आये आईएएस नीरज के पवन समेत डेढ़ दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी चेंज कर दिया गया है। सूची में विवादों में रहे अधिकारी सरकार के निशाने पर रहे हैं। इसी क्रम में आरपीएससी के सचिव को भी उनके पद से हटा दिया गया है। नीरज के पवन को आयुक्त उपनिवेशन विभाग, गांवड़े को पुरातत्व विभागउल्लेखनीय है कि डॉ. नीरज के. पवन और आईएएस प्रदीप गावंडे एसीबी की रडार पर है। दोनों अधिकारियों पर एसीबी ने केस भी दर्ज कर रखा है। दोनों अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लगातार घिरने के बाद सरकार की ओर से उनके लिए बड़ा फैसला लिया गया है।प्रदीप गावंडे को आरएसएलडीसी के एमडी पद से हटाकर निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में तैनात किया गया है। वहीं गुर्जर आंदोलन में सरकार की ओर से मध्यस्ता के लिए भेजे गए पवन को रोजगार कौशल से हटाकर सबसे ठंडी पोस्ट बीकानेर में आयुक्त उपनिवेशन विभाग दी गई है। इसी प्रकार आईएएस में कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक को आईटी का सचिव लगाया गया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी को भी हटाकर संयुक्त मुख्य कार्यकारी स्टेट हैल्थ इंशोयरेंस के पद पर लगाया गया हैं। शिक्षा से जुड़े ये दोनों अधिकारी भी विवादों के घेरे में हाल में आ गए थे। पुलिस विभाग में ये बड़े बदलाव कार्मिक विभाग की सूची के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव को ADG PHQ लगाया गया है। स्मिता श्रीवास्तव को ADG सिविल राइट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं हवासिंह घूमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया है। यूएल छानवाल को महानिरीक्षक जेल, संजय कुमार शोत्रिय को महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को उप महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था, शरद कविराज को उप महानिरीक्षक एसीआरबी जयपुर, डॉ. विष्णुकान्त को उप महानिरीक्षक एसीबी जयपुर, राजेंद्र सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, राहुल प्रकाश को उप महानिरीक्षक एसओजी जयपुर और हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकंड (जयपुर) लगाया गया है। सिंतबर में भी हुए थे प्रशासानिक बदलावउल्लेखनीय है कि इससे पहले सिंतबर माह में भी राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक बदलाव किए थे। अभी एक महीने भी नहीं बिता , कि सरकार की ओर से एक बार फिर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पदस्थापन की सूची जारी कर दी गई है। बता दें कि सितंबर माह में 25 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था, इस दौरान भी नीरज के पवन और प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर ना होने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lLksGd
https://ift.tt/3j0gR4W
No comments