बस्ती सीएम का मामला सामने आया है। यूपी के बस्ती जिले में सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस ...
बस्ती सीएम का मामला सामने आया है। यूपी के बस्ती जिले में सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया। हालांकि ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने शख्स को देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर कर दिया गया। मामले में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। इस वाकये से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के चलते चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी गई है। सीएम के आने से 45 मिनट पहले हुई थी चूक बस्ती जिले के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया, 'बस्ती जिले में एक वीआईपी इवेंट था। सीएम योगी के आने से 45 मिनट पहले एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर ऑडिटोरियम में घुस आया। ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने उसे देखा और ऑडिटोरियम के बाहर किया। उसकी पहचान कर ली गई है।' 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 3 के लिए भेजी गई रिपोर्ट एसपी ने आगे बताया, 'सब कुछ 40 मिनट के अंतराल में हुआ। शुरुआती जांच में 7 पुलिसकर्मी की लापवरवाही मिली है जिनमें से 4 बस्ती में तैनात हैं। 2 की तैनाती सिद्धार्थनगर और एक संतकबीरनगर में तैनात है।' बस्ती जिले में तैनात 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। शेष 3 पुलिसकर्मियों के संबंध में संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CbXeyM
https://ift.tt/3G9fjja
No comments