Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटना, दरभंगा, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया...इन 66 रूटों पर शुरू होगी सरकारी बस सेवा

पटना कुछ साल पहले तक बिहार सरकार के परिवहन विभाग की इक्का-दुक्का बस ही रोड पर दिखती थीं। राज्य का लगभग 80 फीसदी परिवहन सिस्टम बाहुबलियों ...

पटना कुछ साल पहले तक बिहार सरकार के परिवहन विभाग की इक्का-दुक्का बस ही रोड पर दिखती थीं। राज्य का लगभग 80 फीसदी परिवहन सिस्टम बाहुबलियों और दबंग प्रवृति के लोगों के हाथों में था। लगभग सभी रूटों पर बाहुबलियों की बसों का ही एकक्षत्र राज्य हुआ करता था। बसों का परिचालन राज्य के बाहुबलियों की कमाई का अहम जरिया हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ साल में राज्य सरकार ने बिहार राज्य परिवहन की सेवा दुरुस्त करने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में निगम ने 66 रूटों पर 370 नई बसें चलाने जा रही है। राजधानी पटना से राज्य के दूसरे शहरों और सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड में जाने के लिए यात्रियों को अब सरकारी बसों की कमी नहीं होगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम राज्य के अलग जिलों और शहरों के लिए 50 रूटों पर, झारखंड के लिए 10 और उत्तर प्रदेश के लिए छह रूटों पर परिचालन में बसों की संख्या बढ़ाएगा। किस रूट पर कितनी बसें
  • यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए: 82 बसें बढ़ेंगी
  • झारखंड रूट पर : 34 बसें
  • बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए: 254 बसें
बिहार के अंदर इन 26 रूटों पर बढ़ेंगी बसें बिहार के 50 अंतरराज्यीय मार्गों में से 26 मार्ग पटना से दूसरे शहरों के बीच के हैं। पटना, दरभंगा, भागलपुर, गया, बरबीघा, जमुई, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, जयनगर, बेगूसराय, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, केसरिया, नवादा, मधुबनी, सहरसा, जोगबनी, सीवान, मोतिहारी, सासाराम, डेहरी, भभुआ, रक्सौल, बांका, पाली, सिकंदरा, समस्तीपुर समेत अन्य शहरों के बीच बसों के परिचालन की योजना है। बिहार पथ परिवहन के अंतर्गत बसें चलवाने के लिए करें आवेदन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इन रूटों पर पीपीपी मोड पर बसों का संचालन शुरू करेगी। इसके लिए निगम की ओर से निविदा निकाली गई है। निजी बसों को सरकारी सेवा के अंतर्गत परिचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mdUNVq
https://ift.tt/3l0t7UN

No comments