औरंगाबाद बिहार में एक बार फिर से मानव तस्करी का धंधा पनपने लगा है। औरंगाबाद जिले में मानव तस्करी के नए खेल का खुलासा हुआ है। मानव तस्करों...
औरंगाबाद बिहार में एक बार फिर से मानव तस्करी का धंधा पनपने लगा है। औरंगाबाद जिले में मानव तस्करी के नए खेल का खुलासा हुआ है। मानव तस्करों की शिकार हुईं जिले की दो दो नाबालिग बहनें राजस्थान से बरादमद की गई हैं। बरामदगी के बाद दोनों बहनों ने बताया कि उन दोनों को उनकी सहेली का भाई नंदलाल सहेली से मिलाने के बहाने राजस्थान के जोधपुर के इंडोन ले गया। वहां उसने दोनों को उसकी सहेली यानी अपनी बहन से भी मिलाया, लेकिन अगले ही दिन बाजार घुमाने के बहाने मंडी में ले जाकर 70 हजार में बेच दिया। वहां दोनों से अनैतिक काम कराया जाने लगा। इस वाकये के 15 दिन बाद दोनों बहनों में एक ने मौका मिलने पर किसी दूसरे के मोबाइल से परिजनों को आपबीती बताई। आपबीती जानकर परिजनों ने पुलिस की शरण ली। फिर हरकत में आई औरंगाबाद पुलिस ने राजस्थान जाकर दोनों बहनों को सकुशल बरामद किया, लेकिन मानव तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। अब औरंगाबाद पुलिस दोनों बहनों का मेडिकल चेकअप कराने और अदालत में बयान कराने के बाद उनकी सहेली के भाई नंदलाल की सरगर्मी से तलाश कर रही है, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। इधर खरीददारों की दिलेरी देखिए कि उन्होंने किसी तरह से बहनों के परिजनों का नंबर हासिल कर लिया और उस नंबर पर कॉल कर एक पीड़िता के पिता से दोनों को खरीदने के एवज में नंदलाल को दिये गये 70 हजार की रकम की वापसी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में औरंगाबाद के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों पीड़िता की ओर से अदालत में दिए गये बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। कोई भी दोषी बख्शा नही जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3b1ehHR
https://ift.tt/3juTpNI
No comments