सीतामढ़ी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सीतामढ़ी में भारी बवाल हो गया। पुलिस और पब्लिक में झड़प हो गई। इसमें एक एएसआई समेत तीन पुलिसवाले...
सीतामढ़ी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सीतामढ़ी में भारी बवाल हो गया। पुलिस और पब्लिक में झड़प हो गई। इसमें एक एएसआई समेत तीन पुलिसवाले जख्मी हो गए। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नानपुर के रायपुर में बवाल सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में विसर्जन के दौरान बवाल हुआ। पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराते हुए लोगों को जुलूस निकालने से मना किया। मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसवालों से भिड़ गए। पुलिस पर फायरिंग का आरोप जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे। हालात तनावपूर्ण हो गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थिति को काबू से बाहर होता देख पुलिस वालों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि आधिकारिक तौर पर गोली चलाने की पुष्टि नहीं की गई। 11 लोग हिरासत में लिए गए भीड़ को उकसाने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। कुछ और लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बिना वजह मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे युवकों पर बल प्रयोग किया। जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस के साथ भिड़ गए। बवाल की सूचना जिला हेड क्वार्टर तक पहुंची तो डीएम और एसपी ने डूमर स्थित आरक्षी केंद्र से बड़ी तादाद में पुलिसबल मौके के लिए रवाना किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3j2sdFR
https://ift.tt/30rklqR
No comments