में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद आज उन पंचायतों के नतीजों के लिए काउंटिंग जारी है। ये मतगणना 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 692 ग्राम पंचायतों क...

में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद आज उन पंचायतों के नतीजों के लिए काउंटिंग जारी है। ये मतगणना 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 692 ग्राम पंचायतों के लिए हो रही है। NBT बिहार डिजिटल के संवाददाता इन तमाम मतगणना केंद्रों पर मौजूद हैं और तमाम लाइव अपडेट्स दे रहे हैं। LIVE Updates- Please Refresh this Page for Latest Updates बेतिया- 10:10 AM- पश्चिम चम्पारण जिले के बाजार समिति में अभी तक नहीं शुरू हुई मतगणना, भारी बारिश के कारण निर्धारित समय से 2 घंटे बाद भी नहीं शुरू हुई काउंटिंग नवादा- 8:40 AM- 8:40 बजे से नवादा में मतगणना शुरू नवादा- 7:30 AM- मतगणना केंद्र के बाहर जुटी भीड़, कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में डाले गए वोटों की होगी गिनती, 8 बजे से शुरू होगी गिनती। कौआकोल के 15 पंचायतों में दूसरे चरण में कराई गई थी वोटिंग आरा- 8:19 AM- बिहार पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना शुरू, भोजपुर के पीरो प्रखंड के एयार, तार, छवरही जंगल महाल पंचायत से शुरू हुई मतगणना, हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय में हो रही है मतगणना
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3F5Ey5x
https://ift.tt/3B1mln0
No comments