गाजियाबाद अश्लील बातें व आपत्तिजनक स्थिति में विडियो चैट के बाद लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन से शुक्रवार ...
गाजियाबादअश्लील बातें व आपत्तिजनक स्थिति में विडियो चैट के बाद लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन से शुक्रवार को एक गैंग के 5 लोगों को पकड़ा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिलाओं को नौकरी देने की बात कहकर बुलाया जाता था। आशंका है कि इस गैंग से 30 से अधिक युवतियां जुड़ी हैं। इस गैंग से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस गैंग से जुड़ी अन्य युवतियों के बारे में जानकारी कर रही है। साथ ही इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिलाओं को नौकरी देने की बात कहकर गैंग का सरगना मिलने के लिए बुलाता था। मिलने के बाद उन्हें स्ट्रिपिंग के बारे में बताया जाता था। इसके बाद उन्हें कुछ घंटों के काम के लिए महीने में 10 से 25 हजार रुपये सैलरी देने की बात कही जाती थी। 30 से ज्यादा युवतियां गैंग मेंसाइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि 30 से अधिक युवतियों के गैंग के साथ काम करने की जानकारी मिली है। गैंग महिलाओं को विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाकर और कुछ विज्ञापन के जरिए अपने साथ जोड़ता था। बता दें, साइबर सेल ने राजनगर एक्सटेंशन की उस सोसायटी में भी लोगों से पूछताछ कर रही है, जहां पर यह पूरा खेल चल रहा था। पढ़ी लिखी युवतियां थीं शामिल पुलिस के अनुसार इस गैंग के साथ काम करने वाली कुछ युवतियां पोस्ट ग्रेजुएट तक हैं। कुछ अभी पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन कुछ देर के काम के लिए रुपये मिलने के चक्कर में वह इस कार्य को कर रही थीं। इसके बाद विडियो कॉल के दौरान युवतियां मास्क से चेहरे को ढक कर रखती थीं। ऐसे में उन्हें उनकी पहचान उजागर नहीं होने का भी आश्वासन दिया जाता था। इस मामले में पुलिस वेबसाइट के बारे में जानकारी कर रही है। साइबर सेल के अनुसार इस वेबसाइट पर उन्हीं युवतियों की आईडी बनती है जिनके पास पासपोर्ट होता है। ऐसा क्यों किया जा रहा था, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jwRJTU
https://ift.tt/3nqSsac
No comments