Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

CLG मीटिंग में जालोर SP का बड़ा संदेश ,कोविड में बेरोजगार हुए लोगों के लिए रोजगार की मांग

जालोर राजस्थान के जालोर जिले के कोतवाली थाने में शनिवार को एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग...

जालोरराजस्थान के जालोर जिले के कोतवाली थाने में शनिवार को एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने कहा कि कोविड जैसी महामारी में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, ऐसे लोगों को रोजगार से जोड़ने की हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में व्यापारी अपने समूह बनाकर ऐसे बेरोजगार लोगों को नाइट गार्ड के रूप में रखते हुए रोजगार दे सकते हैं। इससे ना केवल उन परिवारों के लालन-पालन में भी आसानी रहेगी ,बल्कि पुलिस के भी लिए भी एक मदद साबित होगी। साथ बाजार में रात को चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस मित्र बनाने की अपील उन्होंने कहा की पुलिस मित्र बनाने की एक सरकारी योजना है।इसके तहत विभिन्न प्रकार के पुलिस मित्र बनाए जाते हैं। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से कहा कि वे पुलिस मित्र जरूर बनें, साथ ही अपने जान- पहचान के लोगों से भी पुलिस मित्र बनने की अपील करें। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक पुलिस मित्र बनाकर अपने आसपास के क्षेत्र में रात्रि के समय में पुलिस के सहयोग की भूमिका निभाएं। ताकि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। हेलमेट है बेहद जरूरी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट जान की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। कुछ लोग घरों से 100 मीटर के कार्य के लिए निकलते हैं तो हेलमेट नहीं लगाते हैं, लेकिन लंबे सफर पर जब रवाना होते हैं तब हेलमेट को नजरअंदाज करना हमारी सबसे बड़ी गलती है। क्योंकि जीवन में हेलमेट का कितना महत्व है, वे लोग जरुर जानते हैं जो घटना का शिकार हुए हैं इसलिए हमें अपनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना आवश्यक है। यातायात नियमों के पालन की सलाह साथी उपस्थित सीएलजी सदस्य व ग्रेनाइट व्यवसाय से जुड़े सदस्यों से कहा कि अक्सर यहां से निकलने वाली भारी वाहनों में पत्थर अस्त-व्यस्त भरे रहते हैं, जो किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। हमें ही अपने कानून के नियमों की पालना करनी है। ऐसे में आमजन को यह समझाया जाए इस प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करें। साथ ही सलाह दी कि खतरनाक प्रवृति के पटाखे नहीं छोड़े। आमजन के सहयोग से ही बेहतर पुलिसिंग संभवइस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने कहा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने में कुछ लोग गलतियां कर देते हैं, दरअसल केवल सीसीटीवी कैमरा अपने घर तक सीमित रखते हैं । घर के बाहर लगे हुए कैमरे को एक गली तक कवरेज क्षेत्र तक रखा जाए, जिससे वहां तक कई बार होने वाली चोरियों बदमाशों की पहचान आसानी से की जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही बेहतर पुलिसिंग संभव है। भागली क्षेत्र में पुलिस चौकी की मांगबैठक में उपस्थित ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी समेत सदस्यों ने भागली क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी की मांग की। जिसमे बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की ओर से रात के समय कई प्रकार की हरकतें की जाती है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। वही सुरेंद्र दवे ने कोतवाली थाने में समय पर मुकदमा दर्ज नहीं होने का मामला रखा। ममता जैन ने आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने व शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने व बंद पड़े कैमरों को सुचारु करने की बात कही।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3b1HRgi
https://ift.tt/3GeiRRl

No comments