Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ़ में शुरू हो गई सस्ती दवा की दुकानें, आधी से भी कम कीमतों पर मिल रहीं दवाएं, देखें रेट चार्ट

रायपुर गरीबों को राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ में सरकार ने श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरुआत की है। बुधवार को पूरे प्रदेश म...

रायपुर गरीबों को राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ में सरकार ने श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरुआत की है। बुधवार को पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत हो गई है। कई दवाइयों पर तो 50 फीसदी से अधिक की छूट मिल रही है। बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने 84 दुकानों का शुभारंभ किया है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध होंगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09-71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। सीएम बघेल ने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर और ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगा। प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां और 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी। सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का कारण है। अनेक लोग इलाज के खर्च के कारण कर्ज और महंगाई का शिकार हो जाते हैं। सीएम ने डॉक्टरों और फार्मासिस्टों से जेनेरिक दवाइयों को लोकप्रिय बनाने में अपना योगदान देने को कहा है। साथ ही जनप्रतिनिधियों से इस योजना का प्रचार-प्रसार करने की अपील की है। इन जिलों में खुले हैं दुकान धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में 15, जांजगीर-चांपा जिले में 15, धमतरी, कोरबा और रायगढ़ जिले में 6-6, राजनांदगांव में 5, बिलासपुर, कोण्डागांव, सुकमा और बीजापुर जिले में 3-3, रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और जशपुर जिले में 2-2, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले में 1-1 मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ है। ये हैं रेट चार्ट इन मेडिकल स्टोर्स पर 10.20 रुपए एमआरपी की पेरासिटामोल टैबलेट 3.88 रुपए में, 39.75 रुपए की सिप्रोफ्लोक्सासिन आई /ईयर ड्रॉप 15.11 रुपए में, 18.48 रुपए की सेट्रीजीन टैबलेट 7.02 रुपए, 70.69 रुपए की एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट 26.86 रुपए में, 72.46 रुपए की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रुपए में और 17.96 रुपए का ओआरएस 6.82 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी तरह से 169 रुपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रुपए में, 145 रुपए की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टैबलेट 55.10 रुपए में, 105 रुपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रुपए में, 116 रुपए का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रुपए में, 90.50 रूपए की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रुपए में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DVd29e
https://ift.tt/3C2QLpI

No comments