नोएडा बढ़ते मामलों के साथ डेंगू जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार देर शाम नोएडा सेक्टर-27 स्थित एक निजी अस्पताल में 14 वर्षीय बच्चे ने डेंग...
नोएडा बढ़ते मामलों के साथ डेंगू जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार देर शाम नोएडा सेक्टर-27 स्थित एक निजी अस्पताल में 14 वर्षीय बच्चे ने डेंगू से दम तोड़ दिया है। निजी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे की मौत डेंगू से हुई है। वहीं, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी ली जा रही है। उनका कहना है कि इस साल स्वास्थ्य विभाग ने अबतक किसी मरीज की डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की है। 66 फीसदी बच्चे डेंगू से पीड़ित संबंधित अस्पताल को बच्चे की रिपोर्ट भेजने के लिए आदेश जारी करने की बात कही गई है। इसके अलावा, रबूपुरा के तीरथली गांव में भी एक 14 वर्षीय किशोरी की बुखार से मौत हो गई। परिवार का कहना है कि जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा था। अब तक डेंगू मरीजों में 66 फीसदी बच्चे डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। लगातार गिर रहे प्लेटलेट्स जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-12 निवासी 14 वर्षीय बच्चे को शनिवार शाम बुखार आया था। तबीयत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। जांच में बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई। उसकी लगातार प्लेटलेट्स कम होने लगी। डॉक्टरों ने बच्चे को आइसीयू में भर्ती कर लिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। एंटी लार्वा का छिड़काव न करने का आरोप मंगलवार शाम हालात ज्यादा खराब होने के कारण मासूम ने दम तोड़ दिया। सेक्टर के लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व फॉगिंग नहीं हो रही है। सेक्टर में कई अन्य लोग भी डेंगू की चपेट में हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। इसके अलावा दो दिन पहले एक गर्भवती की डेंगू से मौत की जानकारी सामने आई थी, यह जानकारी गलत है। गर्भवती में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई थी। 14 साल की बच्ची की मौत रबूपुरा के तीरथली गांव निवासी भूलन की 14 वर्षीय बेटी फरजाना को करीब एक सप्ताह पहले बुखार था। परिजनों ने रबूपुरा व झाझर के प्राइवेट अस्पतालों में उसे फर्ती कराया। बाद में गंभीर हालत को देखते उसे नोएड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात करीब 12 बजे किशोरी की मौत हो गई। दर्जनों लोगों को बुखार ग्रामीणों का आरोप है कि, इससे पहले भी गांव में बुखार से दो लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग गांव में विभिन्न तरह के बुखार से पीड़ित हैं। अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारियों की लापवरवाही के कारण लोगों की मौत हो रही और लोग मच्छर जनित बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZgCmIj
https://ift.tt/3G4aVC1
No comments