छिंदवाड़ा करवा चौथ (Karwa Chauth) पर्व पर शहर के कुंडीपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने दोहरा फर्ज निभा कर अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल...
छिंदवाड़ा करवा चौथ (Karwa Chauth) पर्व पर शहर के कुंडीपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने दोहरा फर्ज निभा कर अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल, अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं की तरफ से रखा जाने वाला यह व्रत टीआई पूर्वा चौरसिया ने ऑन ड्यूटी रखा है। सड़क पर उन्होंने अपने पति का दीदार किया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल है। वहीं, व्रत खत्म होने के दौरान थाना प्रभारी ने अपने घर जाने की जगह, थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर परिसर में ही अपने पति के साथ चंद्रमा का दीदार कर अपने व्रत को पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि वह हर साल यह व्रत रखती है लेकिन कभी भी छुट्टी नहीं लेती और थाना क्षेत्र में ही अपने पति के साथ व्रत को खोलती है। आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। भारत-पाकिस्तान मैच के चलते ड्यूटी पर थी तैनात T20 वर्ल्ड कप भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एहतियातन कुंडीपुरा पुलिस भी शहर में तैनात थी। वहीं इस दौरान ड्यूटी में कोई खलल न पड़े इसके चलते कुंडीपुरा टीआई ने अपनी थाना क्षेत्र में ही व्रत का पालन कर दो-दो फर्ज निभाएं। पति ने भी कहा कि वह हमेशा पर्व त्यौहार के दौरान ड्यूटी ही करती है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3m80dCE
https://ift.tt/3B5l51y
No comments