Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

9 नए मेडिकल कॉलेज, 5,189 करोड़ का गिफ्ट... चुनावी मौसम में आज काशी में PM मोदी, हर अपडेट

वाराणसी/लखनऊ पूर्वांचल के प्रमुख केंद्र वाराणसी में यहां के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को मेगा शो होगा। देश को 64,180 क...

वाराणसी/लखनऊ पूर्वांचल के प्रमुख केंद्र वाराणसी में यहां के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को मेगा शो होगा। देश को 64,180 करोड़ रुपये की आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना देने के साथ मोदी अपनी काशी को 5,189 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाएं भी देंगे। इससे पहले स्‍वच्‍छ भारत मिशन को भी प्रधानमंत्री ने वाराणसी के अस्‍सी घाट से ही शुरू किया था। शहर से दूर मेहंदीगंज में एक लाख से ज्‍यादा की जनसभा को संबोधित कर पीएम यूपी की सियासी सरगर्मी भी बढ़ाएंगे। देशभर में सुधरेंगी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं प्रधानमंत्री वाराणसी से जिस पीएम आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना का उद्‌घाटन करेंगे, उससे देश की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और सेवाओं में व्‍यापक सुधार आएगा। योजना के तहत देश के 17,778 गांवों और 11,024 शहरी क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर और 602 जिलों व 12 केंद्रीय संस्थानों में क्रिटिकल केयर अस्‍पताल स्थापित करने में मदद की जाएगी। टीग्रेटेड हेल्‍थ इंफर्मेशन पोर्टल भी होगा शुरू 11 राज्यों के 3,382 ब्लॉकों में पब्लिक हेल्थ यूनिटें स्थापित होंगी। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की क्षेत्रीय और महानगरीय इकाइयों को मजबूत करने के साथ इंटीग्रेटेड हेल्‍थ इंफर्मेशन पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। इस पोर्टल से देश की सभी पब्लिक हेल्‍थ लैब को जोड़ा जाएगा। हर वर्ग के लिए योजनाएं दोपहर 1 बजे के आसपास शुरू होने वाले एक घंटे के दौरे पर पीएम वाराणसी के हर वर्ग को कुछ न कुछ देंगे। पीएम जिन 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनमें सड़क, मंडी, सीएनजी गैस प्‍लांट, कलाप्रेमियों के लिए मल्‍टीपरपज हॉल, मल्‍टीलेवल पार्किंग और हॉस्‍टल आदि शामिल हैं। यूपी को नौ नए मेडिकल कॉलेज भी सौंपेंगे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए उठाए गए योगी सरकार के कदमों पर भी मोदी मुहर लगाएंगे। पीएम सिद्धार्थनगर से 2,329 करोड़ रुपये की लागत से बने नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के ये मेडिकल कॉलेज तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होंगे। इनसे यूपी में एमबीबीएस की 900 सीटें भी बढ़ जाएंगी। प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में 16 मेडिकल कॉलेज खुले हैं, जबकि 59 जिले मेडिकल कॉलेजों की सुविधा से जुड़े हैं। बचे 16 जिलों में भी पीपीपी मोड पर जल्द मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CdZXr9
https://ift.tt/3E3FwxQ

No comments