लखनऊ यूपी के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम ...

लखनऊ यूपी के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक () अयोध्या जा रहे हैं। केजरीवाल अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थल 'रामलला' के दर्शन कर वहां पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही वह सरयू नदी किनारे हर शाम होने वाली आरती में भी हिस्सा लेंगे। सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी साथ में मौजूद रहे। एयरपोर्ट के बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को चंदन का टीका लगाकर आगे के लिए रवाना किया। संजय सिंह ने यूपी सरकार पर हमला बोला उधर, केजरीवाल के अयोध्या दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रभु श्रीराम के दर्शन में विघ्न डालना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन यात्रा में सीएम केजरीवाल पर बीजेपी वाले हमले की तैयारी कर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZfHps4
https://ift.tt/3B9uZ23
No comments