अभिषेक कुमार झा, वाराणसी / मनीष सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के घर का झगड़ा अब पूरी तरह से सतह पर आ...

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी / मनीष सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के घर का झगड़ा अब पूरी तरह से सतह पर आ चुका है। लड़ाई सिर्फ राजनैतिक विरासत पर कब्जे को लेकर नहीं है बल्कि संपत्ति को लेकर भी परिवार के लोग एक दूसरे पर खुलेआम आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वाराणसी में सोने लाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल ने मिर्जापुर से सांसद और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल के एमएलसी पति से खुद की जान का खतरा बताया तो अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है। सोनेलाल पटेल के मौत की हो सीबीआई जांच शुक्रवार को एक होटल में अपना दल (कमेरा वादी ) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एक प्रेसवार्ता रखी थी। प्रेसवार्ता में उन्होंने अपनी बड़ी बेटी और मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के पति पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए खुद की जान को खतरा बताया। साथ ही दुर्घटना में मारे गए अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की मौत पर भी शंका ज़ाहिर करते हुए साज़िश की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। अपना दल की राजनैतिक विरासत को लेकर पार्टी पहले ही दो फाड़ हो चुकी है। अब संपत्ति को लेकर कृष्णा पटेल ने कहा कि अभी तक सोनेलाल पटेल की बनाई सम्पत्ति पर उनका हक है और इस सम्पत्ति के लालच में एमएलसी आशीष पटेल उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। आरोपों पर अनुप्रिया के पति ने दी सफाई अपने ऊपर लगे आरोप के बारे में अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष पटेल ने एनबीटी ऑनलाइन से बात करते हुए कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि माताजी अपने मन की बात नहीं कह रहीं। उनके मुंह से पल्लवी और उनके पति पंकज निरंजन के डाले हुए शब्द निकल रहे हैं। यहां सवाल राजनीति का नहीं, बल्कि एक सम्मानित परिवार के अविवाहित पुत्री (अमन पटेल) के अधिकार का है। साथ ही आशीष ने कहा कि पल्लवी और पंकज निरंजन माताजी पर दबाव बनाकर मेरे खिलाफ और भी कई तरह के आरोप लगवा सकते हैं। पटेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस राजनीतिक लड़ाई में एक अविवाहित पुत्री अमन पटेल के अधिकार नहीं कुचले जाएंगे। एक सम्मानित परिवार में एक अविवाहित पुत्री के अधिकारों की रक्षा होगी। मुझे उम्मीद है कि पल्लवी और पंकज निरंजन के तमाम दबाव के बावजूद एक दिन मां का दिल जागेगा। वह सच्चाई स्वीकार करेंगी। अपनी ही पुत्री के संपत्ति और प्यार हासिल करने के अधिकार की रक्षा का अपना सामाजिक और मातृत्व का दायित्व निभाएंगी। अमन की नहीं हुई है अभी शादी अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की चार बेटियां हैं। इसमें सबसे बड़ी पारुल पटेल, दूसरे पर पल्लवी पटेल तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल है और चौथे पर नंबर पर अमन पटेल हैं। अमन, अपनी मां के साथ रहती हैं लेकिन राजनीतिक सपोर्टर अनुप्रिया की हैं। तीनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है जबकि अमन पटेल की होना बाकी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jP0AR5
https://ift.tt/3EtIdci
No comments