भोपाल शहर के सबसे बड़े फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सीएस जैन () का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वह ड...
भोपाल शहर के सबसे बड़े फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सीएस जैन () का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वह डॉक्टरों की एक पार्टी में डांस कर रहे थे। डांस के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि डांस करते-करते वह गिर जाते हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोग अस्पताल ले जाता हैं, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका है। घटना रविवार की है, जब होटल जहांनुमा में डॉक्टर सीएस जैन अपने दोस्तों के साथ पार्टी में थे। इस पार्टी में कई नामी गिरामी डॉक्टर मौजूद थे। सभी फिल्मी गानों की धुन पर झूम रहे थे। डॉक्टर सीएस जैन भी वहां डांस कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आता है और वह गिर जाते हैं। डॉक्टर सीएस जैन 1975 बैच के डॉक्टर थे। वह शहर के सबसे पुराने फोरेंसिक एक्सपर्ट थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उनके साथी उन्हें लेकर नजदीकी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गए थे। मगर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी यूएसए में रहती है। इसलिए डॉ जैन का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। अपने करियर के दौरान उन्होंने तीन हजार शवों का पोस्टमार्टम किया है। सोशल मीडिया पर अब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। 16 सेकंड के वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे डांस करते-करते वह फ्लोर पर गिर जाते हैं। 50 से अधिक सीनियर डॉक्टरों की वहां मौजूदगी थी, उसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FSyFZI
https://ift.tt/3lT6P7J
No comments