श्रीनगर कश्मीर में आतंकी अब प्रवासी श्रमिकों, अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कश्मीर के कुलगाम जिले म...
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87127691/photo-87127691.jpg)
श्रीनगर कश्मीर में आतंकी अब प्रवासी श्रमिकों, अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने तीन प्रवासी कामगारों को गोली मार दी, जिसमें दो की मौत हो गई। एक घायल हो गया। पिछले हफ्ते, श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के अंदर दो शिक्षकों (एक हिंदू, एक सिख) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने 6 अक्टूबर से अब तक कुल 11 नागरिकों की हत्या की है। इन हत्याओं के पीछे कौन? कश्मीर में हत्याओं के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ बताया जा रहा है। इन्हें पाकिस्तान का साथ हासिल है। बिहार के जिन दो श्रमिकों को मारा गया है, उसकी जिम्मेदारी यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट-जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफ जेके) ने ली है। भारत ने क्या जवाब दिया? भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। पिछले दो हफ्तों में घाटी में कई अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए। दो शिक्षकों की हत्या के बाद, अधिकारियों ने 300 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, ज्यादातर बाद में रिहा किए गए। इस हिंसा से क्या असर हुआ? हाल की हत्याओं से कुछ वर्गों में दहशत फैली है। अल्पसंख्यक हिंदू और प्रवासी श्रमिक घाटी से दूसरी जगह जा रहे हैं। कश्मीर के नेताओं ने हत्याओं की निंदा की है, लेकिन राज्य को बांटने के फैसले पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'इनमें से कोई भी व्यक्ति इस मौत के लिए नहीं था। भारत सरकार को यह महसूस करने में क्या लगेगा कि उसकी नीतियां जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी विफलता रही हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3puG2kz
https://ift.tt/3FZqZVH
No comments