पटना कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार युवा नेता कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी आज (22 अक्टूबर) पटना पहुंचेंगे। ताराप...
पटना कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार युवा नेता कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी आज (22 अक्टूबर) पटना पहुंचेंगे। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में तीनों नेता तीन-तीन दिन पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। कांग्रेस की तिकड़ी दिखाएगी कमाल? कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल में कांग्रेस की जोश को बढ़ाएंगे। राज्य में उपचुनाव तो दो सीटों पर है मगर खींचतान इतनी की माथा चकरा जाए। पूरा विपक्ष वो सारे तिकड़म अपना रहा है, जैसे लग रहा है कि जीत सिर्फ उन्हीं के लिए है। आरजेडी, कांग्रेस और एलजेपी की जोरआजमाइश जारी है। जेडीयू विधायकों के निधन के बाद कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं है। जबकि पूरा विपक्ष बिखरा हुआ है। एयरपोर्ट पर स्वागत की भव्य तैयारी आरजेडी के लिए तेजस्वी यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लगातार नुक्कड़ सभाएं और डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं। चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने युवा चेहरे को ही सामने खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने तेजस्वी और जेडीयू के खिलाफ कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश को उतार दिया है। दोपहर एक बजे ये तीनों पटना पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट पर कांग्रेस ने जबर्दस्त स्वागत की तैयारी की है। तीनों युवा नेता एयरपोर्ट से निकलकर रोड शो करते हुए सदाकत आश्रम तक जाएंगे। कन्हैया-हार्दिक-जिग्नेश Vs तेजस्वी प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत दूसरे नेता कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक का औपचारिक स्वागत करेंगे। सदाकत आश्रम में तीनों नेताओं की मौजूदगी में कई युवा कांग्रेस की सदस्यता भी लेंगे। दरअसल कांग्रेस ये संदेश देना चाहती हैं कि इस उपचुनाव को वो गंभीरता से लड़ रही है। आरजेडी से अलग होने का उसे कोई मलाल नहीं है। कांग्रेस की ओर से तीन-तीन युवा नेता तेजस्वी को चुनौती देंगे। 23, 24 और 25 अक्टूबर को कन्हैया, जिग्नेश हार्दिक पटेल तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद 26, 27 और 28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में तीनों नेता वोट मांगेंगे। दोनों जगहों पर 30 अक्टूबर को मतदान है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E82Bzc
https://ift.tt/3aZOcIX
No comments