छपरा ट्रेन में अकेली महिला बच्चे के साथ सफर कर रही थी।तभी अचानक बच्चे को भूख लग गई और बच्चा दूध के लिए जोर जोर से रोने लगा। चलती ट्रेन में...

छपराट्रेन में अकेली महिला बच्चे के साथ सफर कर रही थी।तभी अचानक बच्चे को भूख लग गई और बच्चा दूध के लिए जोर जोर से रोने लगा। चलती ट्रेन में विवश मां को कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने बच्चे को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन बच्चा रोते ही जा रहा था। इस बीच उसे रेलवे के कंट्रोल रूम का पता चला और उसने फोन कर मदद मांगी जिसके बाद आरपीएफ की एक टीम दूध लेकर बच्चे के पास पहुंची और महिला की समस्या दूर हो गई। ऐसे मिली मदद आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि वाराणसी कंट्रोल के सूचना मिली। सूचना ये थी कि ट्रेन संख्या 02564 में स्लीपर कोच संख्या s2 के बर्थ संख्या 69 पर यात्रा कर रही महिला यात्री के साथ एक छोटा बच्चा मौजूद है और दूध के लिए काफी रो रहा है। उक्त सूचना पर लेडीज कॉन्स्टेबल अनीता और शेषमणि के माध्यम से उक्त बर्थ पर यात्रा कर रही महिला यात्री लवली देवी को दूध दिया गया। सहरसा से बच्चे के साथ दिल्ली जा रही थी महिला लवली देवी नई दिल्ली से सहरसा बच्चे के साथ अकेले यात्रा कर रही थी। आरपीएफ ने जब उनके बच्चे को दूध मुहैया कराया तो वो काफी खुश दिखीं। आरपीएफ को उनके इस मानवीय कार्य के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों से भी काफी तारीफ मिली। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस को समय-समय पर इस तरह के काम जरूर करने चाहिएं जिससे लोगों का खाकी पर विश्वास बना रहा। उनके मुताबिक कई बार तो यात्रियों के सामान ट्रेन में छूट जाते हैं लेकिन पुलिसकर्मी उस सामान को सकुशल यात्री तक पहुंचाते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AaSaZx
https://ift.tt/3izLbmR
No comments