छपरा बिहार के छपरा जिले में में अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने चाकू मारकर एक दवा व्यवसाई की हत्या कर ...
छपरा बिहार के छपरा जिले में में अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने चाकू मारकर एक दवा व्यवसाई की हत्या कर दी। घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार की है। बुधवार को अंजाम दी गई वारदात जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात दवा व्यवसाई और पूर्व मुखिया प्रभुनाथ राय को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर वहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार निवासी प्रभुनाथ राय की टेकनिवास बाजार पर दवा की दुकान भी है। भड़के लोगों ने की तोड़फोड़ घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान भड़की भीड़ ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ भी की।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Ew61fD
https://ift.tt/2Zrg0n7
No comments