Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Dhanbad News : कोयला लदी मालगाड़ियों को यात्री ट्रेनों से पहले कराया जा रहा पार, संकट को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला

कन्हैया पाण्डेय, धनबाद देश के पावर प्लांटों में कोयले की किल्लत को देखते हुए भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके ल...

कन्हैया पाण्डेय, धनबाददेश के पावर प्लांटों में कोयले की किल्लत को देखते हुए भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए धनबाद रेल मंडल में विशेष प्राथमिकता के आधार पर कोयला लदी माल गाड़ियों को तेज गति से पार कराया जाएगा। कोयला लदी गाड़ियां यात्री ट्रेन से पहले जाएंगी इस बाबत धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि पहले भी कोयला लदी ट्रेनों के परिचालन को प्राथमिकता दी जाती थी। मगर इस बार पावर प्लांट में पैदा हुए संकट को देखते हुए विशेष प्राथमिकता के आधार पर हर रेलवे जोन से कोयला लदी गाड़ियों को क्लीयरेंस दिया जा रहा है। कोशिश है कि पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति तय समय पर हो सके। एक दर्जन ट्रेनों को किया गया रद्द रेलवे सूत्रों का कहना है कि कोयला लदी मालगाड़ियों के परिचालन में तेजी लाते हुए लगभग एक दर्जन यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। हालांकि इस बाबत धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने पुष्टि नहीं की है। मगर पड़ोसी रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी किए गए पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि चार यात्री ट्रेनों को रोक कर कोयला लदी ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर पार कराया जाए। हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी भी ये नहीं बता रहे कि एक दर्जन यात्री गाड़ियों के परिचालन को क्यों रद्द किया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
  1. 02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10. 2021 एवं 23.10.2021 को रद्द रहेगी।
  2. 02366 सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक
  3. 21.10.2021 एवं 26.10.2021 को रद्द रहेगी।
  4. 02373 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.10.2021 को रद्द रहेगी।
  5. 02374 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी।
  6. 09413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10.2021 को रद्द रहेगी।
  7. 09414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.10.2021 को रद्द रहेगी।
  8. 09607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.10.2021को रद्द रहेगी।
  9. 09608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी।
  10. 03025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी।
  11. 03026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 27.10.2021 को रद्द रहेगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3n6Z7Gk
https://ift.tt/3E2HMVU

No comments