रवि सिन्हा, रांची झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव के पूर्व सारी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रह...

रवि सिन्हा, रांची झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव के पूर्व सारी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसओपी (दृष्टिगत मानक संचालन प्रक्रिया) जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को करना होगा इन नियमों का पालन आयोग की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी-कर्मिचारियों को फेस मास्क लगाना होगा, प्रत्येक कर्मी को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करना होगा। मतदान केंद्र को उपयोग में लिये जाने से पहले सैनिटाइज करवाया जाएगा, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी कर्मियों का थर्मल स्कैनर जांच होगा और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए ये होंगे नियम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए भी गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि उम्मीदवार घर-घर चुनाव प्रचार के समय पांच से अधिक का समूह बना कर नहीं जाएंगे, नुक्कड़ सभा या जनसभा में सभी निर्देशों का पालन करना होगा। पोलिंग एजेंटों के लिए भी नए नियम मतदान दिन के लिए भी पोलिंग एजेंट को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और मास्क लगाना होगा। सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी। मतदाताओं को 6 फीट की दूरी बना कर रखनी होगी। मतगणना को लेकर भी कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jN5QnY
https://ift.tt/3GvaMaV
No comments