अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान के कोटा शहर में एक पत्नी अपने पति से मनपसंद की शर्ट नहीं सिलवाने की बात को लेकर ऐसी रूठी कि, उसने अपनी जान दे...
अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान के कोटा शहर में एक पत्नी अपने पति से मनपसंद की शर्ट नहीं सिलवाने की बात को लेकर ऐसी रूठी कि, उसने अपनी जान दे दी। शर्ट सिलवाने की जरा सी बात को लेकर एक दूसरे से पति-पत्नी रूठ गए। पति रोजाना की तरह अपने ऑफिस चला गया। आधे घंटे बाद पड़ोसी ने फोन किया आपकी पत्नी ने फांसी लगा ली है। पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र का है। आंवली- रोजड़ी इलाके में रहने वाली अंजली सुमन ने इस तरह सुसाइड किया। इस घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया। आखिर कैसे एक पत्नी ने पति द्वारा मनपसंद की शर्ट नहीं सिलवाने की बात नहीं मानने मात्र में अपनी जान दे दी। पति का नाम शुभम है। जो मध्यप्रदेश के मंदसौर का निवासी है। 23 साल की अंजली से 2 साल पहले शादी हुई थी। शुभम प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। सुबह मनपसंद की शर्ट को लेकर अनबन हुई, तो शुभम बुधवार को बिना खाना खाए घर से जॉब पर चला गया था। वहीं पत्नी ने ऑफिस जाने के बाद भी पति शुभम को फोन कॉल किया। पति ने शाम को घर आकर बात करने की बात कही। लेकिन आधे घन्टे बाद पड़ोसियों ने शुभम को बताया, अंजली ने फांसी लगा ली। इधर, अंजली के पीहर पक्ष ने शुभम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही हैं। NBT की अपीलजिंदगी बेहद अनमोल है। मुश्किल वक्त हर किसी के जीवन में आता है, लेकिन थोड़ा हौसला और हिम्मत रखने से यह निकल भी जाता है। कुछ लोग जिंदगी की मुश्किल घड़ी में आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। मगर डिप्रेशन या तनाव पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो जिंदगी में उम्मीद का नया दरवाजा खुल जाता है। अगर आपका कोई जानने वाला व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा है तो वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) से संपर्क कर सकता है। यहां कॉल करके वह अपनी समस्या बता सकते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें जरूरी सलाह देंगे। डिप्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबरः 08046110007
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jlEcym
https://ift.tt/3plEVTX
No comments