Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सांसद वरुण गांधी के अचानक सीकर पहुंचने से तेज सियासी चर्चाएं, गुपचुप पहुंचे थे जीणमाता धाम

सीकर किसानों के मुद्दे पर अपनी पार्टी से नाराजगी जता रहे सांसद वरुण गांधी मंगलवार को जीणमाता पहुंचे। बीते दिन अचानक सीकर जिले के जीणमाता ध...

सीकरकिसानों के मुद्दे पर अपनी पार्टी से नाराजगी जता रहे सांसद वरुण गांधी मंगलवार को जीणमाता पहुंचे। बीते दिन अचानक सीकर जिले के जीणमाता धाम पहुंचने से सियासी गलियारों में उन्हें लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का राजस्थान में कोई भी दौरा प्रस्तावित नहीं था। वे अचानक प्रदेश की जीणमाता धाम पहुंचे। वहीं बड़ी बात यह रही कि वे यहां 10 मिनट रुके, मंदिर दर्शन किया और रवाना हो गए। इस दौरान वरुण गांधी मीडिया से बचते नजर आए। करीब साढ़े 11 बजे अपने तीन साथियों सहित शक्तिपीठ जीणधाम पहुंचे जानकारी के अनुसार यहां उन्होंने मां जीण भवानी की पूजा अर्चना की। सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने तीन साथियों सहित शक्तिपीठ जीणधाम पहुंचे । सांसद वरुण गांधी को भवानीशंकर व मुकेश पुजारी ने पूजा अर्चना करा कर दुपट्टा ओढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विशेष संकल्प के लिए चढ़ाया जाने वाला नारियल माता को अर्पित किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बने भंवर माता व हर्षनाथ भैरव की भी दर्शन किए। मीडिया से किया किनारा उल्लेखनीय है कि गांधी के जीण माता मंदिर पहुंचते ही उनके निजी सुरक्षा कर्मियों ने सभी को फोटो खींचने से मना कर दिया। फोटो खींच रहे मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों को खुद वरूण गांधी ने भी इन्कार कर दिया। जब उन्हे मीडिया के पहुंचने की भनक लगी तो वे लगी तो तुरंत गाड़ी में बैठ कर 10 मिनट में ही मंदिर से रवाना हो गए। गुपचुप पहुंचने के बाद चर्चाएं तेजवरुण गांधी के गुपचुप में आकर पूजा कर मनौती मांगने को लेकर अलग- अलग बातें शुरू हो गई है। क्योंकि उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज है, लिहाजा उनके अचानक जीण माता के मंदिर पहुंचने ने भी इस बात को नई हवा दे दी है। मीडिया रिपोटर्स में यह भी जानकारी मिली है कि गांधी मंदिर से जल्दी निकलना चाह रहे थे, लेकिन क्योंकि मंदिर के पुजारियों ने उनसे ट्रस्ट कार्यालय पहुंचने का विशेष आग्रह किया। इस पर गांधी मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय पहुंचे। हालांकि फिर भी वे जल्द से जल्द यहां से रवाना हो गए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BXM54g
https://ift.tt/3lVyipi

No comments