श्रीगंगानगर दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 37 पैसे तो डीजल 38 पैसे...

श्रीगंगानगर दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 37 पैसे तो डीजल 38 पैसे महंगा हो गया है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 121.12 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दाम 111.98 प्रति लीटर हो गए हैं। जिले में सप्ताह महंगे पेट्रोल-डीजल के चलते तीन दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहे। पंप संचालक हड़ताल पर चले गए और करीब 150 पेट्रोल पंपों पर ताला लटका रहा। हालांकि स्थानीय प्रशासन की अपील के बाद दिवाली को देखते हुए हड़ताल को एक महीने के लिए स्थिगित कर दिया गया। हालांकि अभी पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगो के ऊपर सहमति नहीं बन पायी है। स्थानीय प्रशासन की वार्ता के बाद दिवाली के त्यौहार के चलते एक बार हड़ताल को समाप्त किया गया है। पेट्रोल पंप डीलर्स पेट्रोल डीजल की अवैध तस्करी को रोकने, वैट दर कम करने, बायोडीजल के अवैध कारोबार को रोकने, प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम एक समान करने की मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Zxb14c
https://ift.tt/3nH9919
No comments