Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan Bypolls: उपचुनाव में नेताओं की जुबानी जंग, पढ़ें-CM से लेकर MP तक के 6 बड़े बयान

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान में धरियावद और वल्लभ नगर में होने वाले उपचुनाव का प्रचार थम चुका है। मतदान 30 अक्टूबर को होगा और 2 नवम्ब...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान में धरियावद और वल्लभ नगर में होने वाले उपचुनाव का प्रचार थम चुका है। मतदान 30 अक्टूबर को होगा और 2 नवम्बर को नतीजे आएंगे। इससे पहले दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं ने अपने जुबानी तरकश से खूब तीखे बाण छोड़े। आरोप पर आरोप लगे तो साथ में जवाबी हमले में भी हुए। चुनाव प्रचार थम चुका है और अब एक दिन बाद मतदाता नेताओं के भाग्य का फैसला करने वाला है। लेकिन वोट से पहले नेताओं के कई विवादास्पद बयान चर्चा में हैं। बीटीपी को वोट देकर आप अपने वोट खराब न करें - अशोक गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 अक्टूबर को चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बीटीपी के दो विधायक हैं। मैं उनके सारे काम करता हूं फिर भी उनकी पार्टी के दो साथी खड़े हो गए। वे कांग्रेस के वोट खराब कर रहे हैं। सबको मालूम है बीटीपी वाले नहीं जीतेंगे। जब जीतेंगे ही नहीं तो वोट खराब क्यों कर रहे हैं। आप अपना वोट खराब न करें। कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपराधियों को लाइसेंस देना - अरुण सिंह 26 अक्टूबर को ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने वल्लभ नगर में कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है अपराधियों को लाइसेंस देना। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के समय वल्लभ नगर की सुध ही नहीं ली, अब किस मुंह से वोट मांगने आ गए। बीते 18 महीनों से घर से निकले नहीं। बचे हुए दिनों में भी सरकार बचाने के लिए कभी दिल्ली तो कभी होटलों में बंद रहे। बीजेपी चौथे नम्बर पर चल रही है - अशोक गहलोत 23 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वल्लभ नगर में बीजेपी चौथे नम्बर पर चल रही है। इसी कारण भाजपा के नेता बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं। वल्लभ नगर में आरएलपी और कांग्रेस में टक्कर- चंद्रराज सिंघवी राजस्थान की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले चंद्रराज सिंघवी ने 26 अक्टूबर मंगलवार को कहा कि वल्लभ नगर में भाजपा प्रत्याशी चौथे नम्बर पर चल रहा है। वहां आरएलपी के उदयलाल डांगी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के बीच टक्कर है। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत मिले हुए हैं :- हनुमान बेनीवाल आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 27 अक्टूबर को वल्लभ नगर में आयोजित जनसभा में कहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत मिले हुए हैं। पिछले साल जब कांग्रेस सरकार गिरने वाली थी तब वसुंधरा राजे ने ही कांग्रेस सरकार को बचाने का काम किया। राजे ने अपने 15 विधायकों को हेलीकॉप्टर से बाहर भेज दिया था। 6 महीने बाद दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि, वाह क्या टाइमिंग है : राजेन्द्र राठौड़ 26 अक्टूबर को चुनावी जनसभाओं से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा के दिवंगत विधायक गौत्तमलाल मीणा के घर पहुंचे। उनके पुत्र कन्हैयालाल मीणा सहित परिवारजनों को सांत्वना दी। इस पर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि 'जिस चौखट पर आने का मन नहीं किया कभी, वहां अब दस्तक देने आए हैं वो"। गहलोत द्वारा संवेदनाएं जताने को राजेन्द्र राठौड़ ने राजनैतिक संवेदनाएं देने की बात कहते हुए लिखा कि "वाह, क्या गजब की टाइमिंग है।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vSlyDc
https://ift.tt/3bltfsg

No comments