प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का ये कैसा समस्या समाधान शिविर? जिसमें फ़रियादी पर तहसीलदार टेबल कूद कर लड़ने दौड़े।...

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का ये कैसा समस्या समाधान शिविर? जिसमें फ़रियादी पर तहसीलदार टेबल कूद कर लड़ने दौड़े। जी ये नजारा गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखण्ड में देखने को मिला। यहां प्रशासन गांवों के संग अभियान में कुचलवाडा गांव में समाधान शिविर लगा था। इसी दौरान अपने पोते का जन्म प्रमाण पत्र बनाने आये एक फरियादी पर तहसीलदार इतने खफा हो गए। यही नहीं टेबल पर छलांग लगा उससे लड़ने जा पहुंचे। कुचलवाड़ा ग्राम में आयोजित समस्या समाधान शिविर में इस घटनाक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काला भाटा के रहने वाले सेवा निवृत बैंक मैनेजर खेमराज मीणा अपने पोते का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आये थे। आवेदन फॉर्म में फोटो चिपकाने को लेकर जब फरियादी ने फार्म में ऐसा कॉलम नहीं होने की बात कही। इस पर दोनों में इतनी गरमा-गरम बहस हुई कि जहाजपुर तहसीलदार मुकुन्द सिंह अपने सामने रखी टेबल पर छलांग लगाकर जा पहुंचे फरियादी के पास। फरियादी खेमराज मीणा का कहना है कि मेरा बेटा भी बैंक में नौकरी करता है। साल 2019 में मेरे पोता हुआ था। उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में शिविर में गया था। आवेदन फार्म में फोटो चिपकाने को लेकर मैंने जब तहसीलदार से कहा कि फार्म में ऐसा कॉलम नहीं है। इसी बात पर तहसीलदार आग-बबूला हो गये और मुझे मारने को दौड़े। मुझे पकड़ने के लिए पुलिस भी भेज दी। मेरे परिवार में गमी होने के कारण मैं पुलिस स्टेशन नहीं गया। हनुमान नगर थाने के हैडकांस्टेबल दावरका प्रसाद ने इस सम्बन्ध में बताया कि तहसीलदार मुकुन्द सिंह का फोन आया था कि शिविर में एक व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। हमने रपट डाल दी है। आरोपी के परिवार में गमी होने के बात सामने आने से उसने सुबह आने के लिए कहा है। जहाजपुर तहसीलदार ने इस सम्बन्ध में पुलिस को कोई लिखित सूचना नहीं दी है। जहाजपुर तहसीलदार मुकुन्द सिंह शेखावत ने इस सम्बन्ध में कुछ भी नहीं कहा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CpcN6h
https://ift.tt/3mowMfO
No comments