Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan Panchayat Election : अलवर- धौलपुर में पंचायत चुनाव में प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में आज लाखों मतदाता करेंगे मतदान

अलवर/ धौलपुर प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह आठ ब...

अलवर/ धौलपुरप्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग मतदान केंद्रों पर दिखाई देने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि अलवर में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में 5 पंचायत समिति क्षेत्रो में मतदान हो रहा है।तिजारा, बहरोड़, मुंडावर ,कोटकासिम ओर नीमराणा ब्लॉक में यहां मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य के फैसला करने के लिए जुट गए हैं। अलवर में मतदान के लिए कुल 973 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। 6 लाख 89 हजार 755 मतदाता करेंगे मतदानआपको बता दें कि जिले में पहले चरण में 16 जिला परिषद वार्ड ओर 99 पंचायत समिति सदस्यों के वार्डो के लिए मतदान होगा । यहां कुल 6 लाख 89 हजार 755 मतदाता मतदान करेंगे। इनमे महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 27 हजार 417 है , जबकि पुरुष मतदाताओ की संख्या 3 लाख 62 हजार 338 है। अलवर में कितने बूथों पर कितनी पंचायत समिति के चुनाव बता दें कि अलवर जिले के कोटकासिम में 145 बूथों पर 2 जिला पार्षद वार्ड ओर 15 पंचायत समिति वार्डो के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसी तरह तिजारा 238 में 4 जिला पार्षद वार्ड ओर 21 पंचायत समिति वार्ड,बहरोड़ के लिए 176 बूथों पर जिला पार्षद ने 3 वार्डो ओर पंचायत समिति के 19 वार्ड, नीमराणा के 173 मतदान केंद्रों पर 3 जिला पार्षद ओर 19 पंचायत समिति वार्ड और मुंडावर में 241 मतदान केंद्रों पर 4 जिला पार्षद ओर 25 पंचायत समिति वार्डो के लिए मतदान होंगे। धौलपुर में 9 वार्डों के लिए मतदान धौलपुर में धौलपुर जिला परिषद और राजाखेड़ा जिला परिषद के 9 वार्डों में मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। यहां राजाखेड़ा पंचायत समितियों के 53 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। यहां धौलपुर और राजाखेड़ा जिला परिषद के251725 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं धौलपुर और राजाखेड़ा पंचायत समिति में 247786 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। यहां कुल 293 मतदान केंद्रों मतदान हो रहा है। पुलिस जाब्ता चाक -चौंबदउल्लेखनीय है कि धौलपुर और अलवर में आज से शुरू हुए पंचायत चुनाव प्रक्रिया में पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अलवर जिले में निष्पक्ष और बाधारहित के चुनाव संपन्न करवाने के लिए 2500 से अधिक पुलिस जाप्ता को तैनात किया है। वहीं धौलपुर में भी भारी पुलिस बल की नजर के बीच में चुनाव करवाया जा रहा है। इसके के साथ मतदाताओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30JrZ03
https://ift.tt/3FZulYV

No comments