Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिना वैक्सीन भी कोरोना से बचे रह सकते हैं गुड़गांव के 60 प्रतिशत बच्चे, सर्वे में राहत वाली बात

प्रमुख संवाददाता, गुड़गांव गुड़गांव के 78.3 फीसदी लोग कोरोना से लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं। राहत की बात ये भी है कि 6 से 9 साल के 60 प्रति...

प्रमुख संवाददाता, गुड़गांव गुड़गांव के 78.3 फीसदी लोग कोरोना से लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं। राहत की बात ये भी है कि 6 से 9 साल के 60 प्रतिशत और 10 से 17 साल के बच्चों में 70 प्रतिशत एंटीबॉडी मिली हैं। इसका मतलब है कि ये बच्चे भी कोरोना के दुष्प्रभाव से काफी हद तक बचे रह सकते हैं। ऐसा तीसरे चरण की सीरो सर्वे की रिपोर्ट बता रही है। रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र में 80.3 फीसदी और ग्रामीण में 77 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई हैं। अगर कैटिगरी वाइज बात करें तो पोस्ट ग्रैजुएट लोगों में सबसे ज्यादा 92.50 एंटीबॉडी मिली हैं। ये वो लोग हैं, जिन्हें कोरोना हुआ था और इनमें से कई ने वैक्सीन भी लगवा ली हैं। हालांकि सबसे अधिक 50 से 59 साल के आयुवर्ग में पॉजिविटी दर 90.10 फीसदी रही। हर लेवल के लोगों को किया था सर्वे में शामिल तीसरे सीरो सर्वे में बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, गृहणी, श्रमिक, किसान, नॉन वर्किंग, प्राइवेट जॉब करने वाले, बिजनेसमैन, सीनियर सिटीजन व स्टूडेंट आदि कई कैटिगरी को शामिल किया गया था। वहीं, 6 से 9 साल के बच्चों के लिए गए 288 सैंपल में 197 की रिपोर्ट में एंटीबॉडी पाई गई है। इसी तरह 10 से 17 साल के बच्चों के लिए गए 868 सैंपल में 611 बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई। महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा एंटीबॉडी गुड़गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2990 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 1196 सैंपल शहरी व 1794 सैंपल ग्रामीण क्षेत्र से लिए गए थे। इनमें 1342 पुरुष व 1648 महिलाएं शामिल थीं। रिपोर्ट में 77.8 फीसदी पुरुषों में एंटीबॉडी पाई गई। जबकि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले एक फीसदी ज्यादा 78.8 फीसदी एंटीबॉडी पाई गई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3G62LJh
https://ift.tt/3DU38EY

No comments