Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Tej Pratap Yadav News : पटना में तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा आज, क्या पिता लालू से बगावत कर नई पार्टी का करेंगे ऐलान?

पटना लोकनायक जयप्रकाश नारायण को 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को सत्ता से हट...

पटना लोकनायक जयप्रकाश नारायण को 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को सत्ता से हटाने के लिये उन्होंने 'सम्पूर्ण क्रांति' आन्दोलन चलाया था। आज यानि 11 अक्टूबर को लोकनायक की 119वीं जयंती है और इसीलिए पार्टी और भाई से नाराज लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव जनशक्ति यात्रा निकाल कर बगावत का बिगुल फूंकने की तैयारी में हैं। जेपी जयंती पर तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा11 अक्टूबर यानि आज ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती के मौके पर तेज प्रताप यादव जनशक्ति यात्रा निकालने वाले हैं। तेज प्रताप यादव की ये जनशक्ति यात्रा पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर जेपी आवास तक जाएगी। तेज प्रताप यादव की इस जनशक्ति यात्रा में उनके द्वारा बनाए गए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे। तेज प्रताप यादव की करीबी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद की यह जनशक्ति यात्रा जेपी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई है। जनशक्ति यात्रा या शक्ति प्रदर्शनलालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद के नाम से एक नया संगठन खड़ा किया है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन डीएसएस (DSS) और एक अन्य संगठन का छात्र जनशक्ति परिषद में विलय करा कर संगठन की शक्ति बढ़ाई है। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या तेज प्रताप इस यात्रा में अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे? तेज प्रताप के बागी तेवर तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम से मुलाकात कर उन्हें यह आश्वासन दिया कि कुशेश्वरस्थान में वह कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। यह दावा खुद कांग्रेसी नेता अशोक राम ने किया। गौरतलब है कि आरजेडी ने भी कुशेश्वर स्थान और तारापुर में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और कांग्रेस ने भी। हालांकि अभी भी दोनों महागठबंधन के घटक दल हैं लेकिन महागठबंधन के टूटने की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। क्या जताना चाहते हैं तेज प्रताप? जेपी की जयंती पर तेज प्रताप की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप इस यात्रा के जरिए अपनी बगावत की मुहिम को और आगे बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल में महीनों से अलग-थलग पड़े लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव यह बगावती तेवर अब सामने आने लगे हैं। पहले इशारों में तेजस्वी यादव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देखने की बात कही। उसके बाद लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाए जाने की बात कह परिवार में चल रहे घमासान को उजागर किया। तेज प्रताप इतने पर ही नहीं रुके, आरजेडी द्वारा जारी बिहार विधान सभा के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, उनके नाम के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी का नाम शामिल नहीं होने को भी मुद्दा बना दिया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Yz4Ax9
https://ift.tt/3DxVPCT

No comments