लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के बागी 6 विधायकों ने सपा का दाम...

लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के बागी 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया। इनके अलावा सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर भी अखिलेश यादव की पार्टी में शामिल हो गए। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सपा में शामिल हुए बीएसपी और बीजेपी के बागी विधायकों का अखिलेश यादव ने स्वागत किया। साथ ही तंज कसा, 'सरकार में बैठे माननीय से निवेदन है कि दिवाली का त्योहार आ गया है, अपने घर की सफाई अच्छे से करवा दें। जिससे कि धुंए के निशान मिट जाएं और बाकी सब कुछ हटवा लें ताकि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले।' मुख्यमंत्री को नारा बदलना पड़ेगा- अखिलेश बीजेपी के राकेश राठौर के पार्टी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा, 'हो सकता है कि मुख्यमंत्री को अपना नारा बदलना पड़े। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह हो सकता है कि वह कर दें कि मेरा परिवार भागता परिवार। बहुत लोग आना चाहते हैं, अपने-अपने गोल के साथ। जन आक्रोश इतना है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।' बीएसपी से 6 विधायक सपा में हुए शामिल लंबे वक्त से बीएसपी के बागी विधायकों की सपा में जाने की चर्चा थी। सपा जॉइन करने वाले बीएसपी विधायकों में असलम राईनी (श्रावस्ती, भिनगा), असलम अली चौधरी (हापुड़, ढोलना), मुज्तबा सिद्दीकी (प्रयागराज, प्रतापपुर), हाकिम लाल बिंद (प्रयागराज, हांडिया), हर गोविंद भार्गव (सीतापुर, सिधौली) और सुषमा पटेल (जौनपुर, मुंगरा बादशाहपुर) शामिल हैं। बागी बोले- आने वाला समय सपा का श्रावस्ती से विधायक असलम राईनी ने कहा, 'हम छह विधायकों ने एक साल पहले ही सूंघ लिया था। आने वाला समय सपा का है। हम छः विधायकों के आने से सपा की सुनामी चलेगी। यूपी की 403 सीटों में ये सातों विधायक सबसे ऊपर रहेंगे। इतना सम्मान किसी ने नहीं दिया जितना अखिलेश यादव ने दिया।' सपा में शामिल होकर सुषमा पटेल ने कहा, 'हमको बिना कुछ सोचे समझे बीएसपी से निलंबित किया गया। अखिलेश यादव को प्रदेश की सबसे ऊपर की कुर्सी पर बैठाने के हम संकलिप्त हैं।' हापुड़ से विधायक असलम अली ने कहा, 'प्रदेश की जरूरत अखिलेश यादव हैं। युवा मजदूर किसान का दर्द उन्होंने समझा है।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Buru6K
https://ift.tt/2ZxALNZ
No comments