राजगढ़ कुछ महीनों की बात करें तो एमपी में ऑनलाइन गेम ने कई युवाओं की जिंदगी छीन ली है। इसके साथ ही ऑनलाइन गेम की वजह से वह अपने घर से पैस...

राजगढ़ कुछ महीनों की बात करें तो एमपी में ऑनलाइन गेम ने कई युवाओं की जिंदगी छीन ली है। इसके साथ ही ऑनलाइन गेम की वजह से वह अपने घर से पैसों की चोरी भी कर रहे हैं। एमपी के राजगढ़ जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन गेम में 10 लाख रुपये गंवाने के बाद एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई थी। उसकी मौत के साथ ही परिवार का चिराग बुझ गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में 10 लाख रुपये हार गया था। इसकी वजह से बीते एक महीने से गुमशुम की तरह रह रहा था। परिजनों को रात आठ बजे उसके शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की खबर मिली। घटना ब्यावरा के पास पडोनिया गांव की है। युवक की पहचान विनोद दांगी के रूप में हुई है। तीन पत्ती गेम खेलता था युवक मृतक के दोस्तों ने बताया कि युवक ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलता था। इसमें वह 10 लाख रुपये हार गया था। युवक ने गेम खेलने के लिए कॉम्पलेक्स के दुकानदारों से उधार रुपये लिए थे। वह अपनी दुकान में बैठकर दिनभर गेम ही खेलता था। विनोद दांगी खुद शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि विनोद दांगी के पिता बड़े किसान हैं। ब्यावरा में भोपाल रोड पर एक बड़ा कॉम्पलेक्स है। इसमें सभी दुकान किराए पर लगे हुए हैं। विनोद यहीं पर बैठता था, उसे ऑनलाइन गेम की लत भी यहीं लगी थी। गेम खेलने के दौरान वह दुकानदारों से उधार लेता था। इस तरह से उसके ऊपर बड़ा उधार हो गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CAIBF5
https://ift.tt/3CNn8sZ
No comments