Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आंखों-देखी: जानिए क्या हुआ था 2013 में पटना सीरियल ब्लास्ट वाले दिन, पढ़िए... उस 24 घंटे के हर लम्हे के बारे में

पटना 26 अक्टूबर 2013... मैं एक निजी न्यूज चैनल में सहायक समाचार संपादक की जिम्मेदारी संभालने के लिए पटना आया था। इससे पहले मैं लगातार दिल्...

पटना26 अक्टूबर 2013... मैं एक निजी न्यूज चैनल में सहायक समाचार संपादक की जिम्मेदारी संभालने के लिए पटना आया था। इससे पहले मैं लगातार दिल्ली में ही पत्रकारिता कर रहा था। तत्कालीन संपादक जी को 2 सितंबर को कार्यभार संभालते ही मैंने बता दिया था कि 16 साल बाद घर लौटा हूं तो काफी कुछ बदल गया है। इसी दौरान रैली की कवरेज भी होनी थी तो मुझे थोड़ा ज्यादा समय मिलना चाहिए तैयारी के लिए। संपादक जी ने कहा कि 'चिंता मत कीजिए, एक दिन पहले ही सब तय कर लेंगे।' वादे के अनुसार तत्कालीन संपादक जी ने 26 अक्टूबर को दोपहर की मीटिंग में ही ये तय किया कि हम रैली से एक दिन पहले देर शाम में ही गांधी मैदान में अपने सेटअप को तैयार करेंगे ताकि सुबह में अनावश्यक दिक्कतों से बचा जा सके। 26 अक्टूबर 2013- शाम के करीब 7 से सवा सात बजे के आसपास मैं अपने साथियों के साथ ओबी वैन, कैमरा सेटअप के साथ गांधी मैदान पहुंच चुका था। अभी तक सब ठीक था, सेटअप तैयार कर लिया गया और एक बार टेस्टिंग भी हो गई। उस वक्त नरेंद्र मोदी पीएम पद के उम्मीदवार थे और बिहार में नीतीश से गठबंधन तोड़ चुकी बीजेपी विपक्ष में। हमलोगों ने पूरी तरह से तसल्ली कर ली कि अब सब ठीक है और कल यानि 27 अक्टूबर के लाइव में कोई दिक्कत नहीं होगी। सेटअप की तैयारी देखता मैं 27 अक्टूबर 2013... सुबह 9 बजे के करीब रैली दोपहर में होनी थी लेकिन सभी संवाददाताओं को तय जगह भेजने के लिए मैं सुबह 9 बजे के करीब पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास अपने दफ्तर पहुंच गया। पहुंचते ही सभी संवाददाताओं और खुद तत्कालीन संपादक जी (इनकी भी कवरेज में ड्यूटी लगी थी) को गांधी मैदान और अन्य जगहों के लिए रवाना कर दिया। तभी ठीक 9 बजकर 55 मिनट के आसपास मुझे मेरे एक संवाददाता ने बताया कि पटना जंक्शन पर शौचालय में ब्लास्ट हुआ है। एक बारगी मुझे लगा कि कहीं ये कोई हादसा तो नहीं। मैंने फिर से इस खबर को कन्फर्म करने को कहा। थोड़ी ही देर बाद संवाददाता ने ये कन्फर्म कर दिया कि वहां बम का धमाका हुआ है और एक शख्स करीब-करीब मरी हुई हालत में वहां से निकाला गया है। अब देर करने का सवाल नहीं था तो मैंने चैनल के टिकर डेस्क पर खबर भिजवा दी। वहां हुंकार रैली की खबरों के जगह पटना जंक्शन पर ब्लास्ट की खबरें चलने लगीं। लेकिन ये तो सिर्फ एक झलक थी जिसके आगे का न तो मुझे या फिर किसी और को ही अंदाजा था। जब शुरू हुए गांधी मैदान में सिलसिलेवार धमाके इसके बाद मैं गांधी मैदान में मौजूद तत्कालीन संपादक जी से फोन पर जुड़ गया। काफी शोर होने की वजह से मुझे कुछ आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। हालांकि इससे पहले उन तक ये खबर पहुंचा दी गई थी कि पटना जंक्शन पर सीरियल ब्लास्ट हुआ है। तभी करीब 11 बजकर 41 मिनट के आसपास अचानक उनकी आवाज, जो कि फोन और लाइव दोनों पर जुड़ी हुई थी, आई और सिर्फ एक शब्द ने सब क्लीयर कर दिया... ब्लास्ट, यहां भी ब्लास्ट। अचानक से ऐसा लगा कि क्या हो गया, लोगों के साथ-साथ हमारी टीम भी गांधी मैदान में ही थी। धमाकों के बीच कवरेज कर रही थी, एक-एक कर सभी साथियों के चेहरे मेरे दिमाग में घूमने लगे। मन में अनहोनी का डर समा गया। कुल डेढ़ घंटे मैंने कैसे काटे ये मैं ही जानता था। जब खुला बमों का राज इसी बीच मेरे एक संवाददाता साथी पटना जंक्शन से एक एक्सक्लूसिव वीडियो लेकर लौटे। इस वीडियो में घड़ी जैसा एक बम था और राज पावर लिखे हुए कुछ बारूद। इस वक्त आपको इंटरनेट का बेहद ज्यादा फायदा मिलता है। 27 अक्टूबर की शाम ये इनपुट आते ही मैंने कैमरामैन को रेडी कर दिया। वो मेरे पास आए, जब तक कैमरा रिकॉर्डिंग शुरू करता तब तक मैंने इंटरनेट से सारी जानकारी निकाल ली थी। राज पावर कुछ और नहीं बल्कि बारूद की वो छड़ें थीं जो तब बाजार में मिलती थीं। इनका इस्तेमाल खदानों में विस्फोट जैसे काम के लिए किया जाता था। ये भी पता चला कि धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का भी इस्तेमाल किया गया। 27 अक्टूबर 2013 की वो तारीख इस तरह से हमेशा के लिए मेरे जेहन में कैद हो गई। आज भी मुझे उस दिन से लेकर रात तक का एक-एक हिस्सा, एक-एक लम्हा याद है। आखिर में जब सभी साथी सुरक्षित ऑफिस पहुंचे, तब जाकर मेरी जान में जान आई। मुझे नहीं पता था कि मैं अपने साथियों के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करुं या उन 6 बदनसीबों के लिए दुख मनाउं जो ब्लास्ट की चपेट में आकर मारे गए...


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZHvGCH
https://ift.tt/2ZEy51D

No comments