हेयर कटिंग तो हर कोई करवाता है लेकिन कटिंग के साथ अगर आपके सिर पर कोई कलाकारी की जाए तो यकीनन हर किसी की नजर आप पर नहीं आपके सिर पर होगी। ऐस...

दोनों भाइयों ने हेयर टैटू के लिए न तो कोई ट्रेनिंग ली और न ही किसी तरह की खास मशीनों की मदद। परिवार की मदद के लिए उन्होंने हेयर सलून पर काम किया। यहीं से उनके दिमाग में कुछ नया करने की इच्छा पैदा हुई और घंटों अभ्यास करके शुरू-शुरू में कुछ आढ़े-तीरछे डिजाइन बनाने शुरू किए।

हेयर कटिंग तो हर कोई करवाता है लेकिन कटिंग के साथ अगर आपके सिर पर कोई कलाकारी की जाए तो यकीनन हर किसी की नजर आप पर नहीं आपके सिर पर होगी। ऐसी ही कुछ अनोखी कलाकारी दिखाते हैं पंजाब के मुक्तसर साहिब जिला के गांव लंबी के दो भाई राजविंदर सिंह और गुरविंदर सिंह।
दुनिया में प्रसिद्ध हुए भाई

दोनों भाई पंजाब के डबवाली शहर में रहते हैं। छोटा सा इलाका गुरविंदर सिंह सिद्धू और राजविंदर सिंह सिद्धू के लिए फेमस हो गया है। यहां पर कई विदेशी भी उनसे हेयरकट करवाने आते हैं। कई अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उनकी तस्वीर अपने सिर पर हेयरकट करके बनवाते हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर बनाते हैं पसंदीदा क्रिकेटर

पंजाब के नौजवान अपने पसंदीदा फिल्मी कलाकारों तथा पंजाब गायकों की तस्वीरें अपने सिर पर बनवाते हैं। राजविंदर ने बताया कि जब क्रिकेट मैच होते हैं उन दिनों में युवा अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की तस्वीरें बनवाते हैं। छोटे बच्चे आज भी पसंदीदा कार्टून की तस्वीरें बनवाते हैं।
कबड्डी के नैशनल प्लेयर हैं भाई

राजविंदर-गुरविंदर कब्बडी खिलाड़ी हैं और नैशनल लेवल तक भी पहुंचे लेकिन खेलते समय चोटिल होने के बाद उन्हें यह करियर छोड़ना पड़ा। राजविंदर ने बताया उनके पास तरह-तरह के ग्राहक आते हैं। युवा प्रेमी अक्सर सिर पर ताजमहल बनवाते हैं।
मोबाइल पर तस्वीर देखकर बनाते हैं तस्वीर

दोनों भाईयों को आइडिया आया कि क्यों न सिर में कटिंग के साथ-साथ पेंटिंग की जाए। कभी-कभी डिजाइन बनाने के लिए वे कलर पैंसिल का भी इस्तेमाल करते हैं। राजविंदर और गुरविंदर कलर्स टीवी, सोनी टीवी के कई कार्यक्रमों में आ चुके हैं। अब वह अपने मोबाइल में फोटो देखकर किसी भी व्यक्ति के सिर पर वैसी ही तस्वीर बना सकते हैं।
2 से 5 हजार रुपये तक लेते हैं

राजविंदर ने बताया कि वह औसतन एक कलाकृति बनाने के दो से पांच हजार रुपये तक लेते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे लोग भी आ जाते हैं जो पैसे देने में सक्षम नहीं होते तो वह मुफ्त में उनका शौक पूरा कर देते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jPwRHF
https://ift.tt/3jPwSeH
No comments