पटना नवंबर के पहले सोमवार को सीएम ने जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। इस दिन को सीएम ने गृह, पुलिस, सामान्य प्रशासन, जमीन व अन्य विभा...

पटना नवंबर के पहले सोमवार को सीएम ने जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। इस दिन को सीएम ने गृह, पुलिस, सामान्य प्रशासन, जमीन व अन्य विभाग से जुड़ी शिकायतों के लिए रखा है। इसी दौरान एक युवक की फरियाद सुन नीतीश ने उसे फौरन डीजीपी के पास भेजा। भूमाफिया पत्नी की इज्जत लूटने की धमकी देता है- पीड़ित एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि गांव के एक भू-माफिया ने परेशान कर रखा है। वो धमकी देता है कि बीच चौराहे पर तुम्हारी पत्नी की इज्जत लूट लूंगा। पीड़ित शख्स ने मुख्यमंत्री से कहा कि 'गांव के दबंग भू माफिया ने हमें परेशान कर रखा है। हमारी ही जमीन के लिए वो पैसा मांगता है। हमारी पत्नी जब डीआईजी से शिकायत करने पहुंची तो भू-माफिया ने चौराहे पर इज्जत लूटने की धमकी दी। सर कुछ करिए...।' इस पर मुख्यमंत्री ने युवक को डीजीपी के पास भेज दिया। जब जनता दरबार में रो पड़े बुजुर्गएक वृद्ध ने सीएम नीतीश से कहा कि हमारी जमीन और हमारे बेटे को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कहकर वृद्ध फरियादी रोने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि जमीन आपकी है? फरियादी ने कहा कि -हां। इस पर मुख्यमंत्री ने वृद्ध फरियादी को डीजीपी के पास भेजा और कहा कि डीजीपी इस मामले को देखेंगे। कई और शिकायतें भी आईं बेतिया के एक युवक ने कहा कि 'हमारे पिता पुलिस में थे। सर्विस के दौरान ही उनका निधन हो गया लेकिन उनकी मौत के बाद हमें अनुकंपा पर नौकरी नहीं दी जा रही। पुलिस विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि आपके 2-2 भाई नौकरी में हैं इसीलिए आपको अनुकंपा पर नौकरी नहीं दी जा सकती।' इस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फोन लगाकर कहा कि जब अनुकंपा पर नौकरी दी जाती है तो इस युवक को नौकरी क्यों मिली? अगर कोई तकनीकी बाधा है तो देखना पड़ेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3bv36HC
https://ift.tt/3CzMnPe
No comments