निर्मल राजपूत, मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में रेलवे ट्रैक पर बैठे दो युवकों की ट्रेन की ...
निर्मल राजपूत, मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में रेलवे ट्रैक पर बैठे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर पब्जी गेम खेल रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना थाना यमुनापार इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। पुलिस ने बताया कि कालिंद्री कुंज निवासी राहुल पुत्र गौरव उम्र करीब 16 वर्ष और संजय का पुत्र उम्र करीब 18 वर्ष घर से सुबह टहलने के लिए निकले थे। दोनों युवक घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मथुरा कासगंज रेल मार्ग पर बैठकर कानों में ईयर फोन लगाकर पब्जी गेम खेल रहे थे। इस दौरान उन्हें ट्रैक पर आती हुई ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। मोबाइल गेम के चलते मौत थाना प्रभारी यमुनापार शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे की वजह मोबाइल पर पब्जी गेम खेलना है। एक युवक के हाथ में जो मोबाइल था वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरे मोबाइल में गेम चलता हुआ पाया गया। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qVYMK9
https://ift.tt/3kXA34p
No comments