Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में दोस्तों ने पार्टी के लिए बुलाया, अगवा कर पीटा और पिता से 10 लाख रुपये मांगने का बनाया दबाव

गाजियाबाद गाजियाबाद के ज्ञानखंड-1 में रहने वाले स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी के बेटे का उसी के दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर अपहरण ...

गाजियाबाद गाजियाबाद के ज्ञानखंड-1 में रहने वाले स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी के बेटे का उसी के दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। आरोपितों ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बुलाया और कार में अगवा कर बुरी तरह पीटा। यही नहीं पिस्टल तानकर उससे अपने पिता से 10 लाख रुपये मांगने के लिए मेसेज करने को कहा। साथ ही कहा कि अगर पापा पैसे नहीं देंगे तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद युवक को विजयनगर सिद्वार्थ विहार की एक सोसायटी में ले गए। लेकिन किसी तरह युवक उनके चंगुल से भाग निकला। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित ने अभी उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जन्मदिन पर नोएडा जाने के लिए आया था दोस्त का कॉल ज्ञानखंड-1 एक में मोहनलाल परिवार के साथ रहते हैं। मोहनलाल सेल कंपनी में अधिकारी हैं। उनका बेटा शिवम खतवाल(25) होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है। शिवम का शनिवार को जन्मदिन था। दोपहर में उसके दोस्त का फोन आया। उसने कहा कि वह नोएडा जा रहा है। वह भी आ जाए, उसे जन्मदिन की पार्टी लेनी है। इस दौरान उसे अभयखंड स्थित सांई मंदिर के पास बुला लिया। जैसे ही शिवम वहां पहुंचा तो उसे नीले रंग की कार में धक्का देकर बिठा दिया। साथ ही पिस्टल तान दी। आरोप है कि इस दौरान उसका दोस्त भी आ गया। सभी ने कार में उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसका फोन भी छीन लिया। आरोप है कि अपहरण करने वाले युवक उससे पिता को मेसेज कराना चाहते थे कि पिता उसे 10 लाख रूपये दें, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगा। लेकिन युवक ने मेसेज नहीं किया। सोसायटी में ले गए शिवम को, वहां भागकर बचाई जान आरोप है कि शिवम को वे अगवा कर कार में विजयनगर सिद्वार्थ विहार के ब्रहमपुत्र एन्क्लेव में ले गए। वहां पहुंचकर कार से 4 युवक उतरकर सोसायटी के एक फ्लैट में चले गए। शिवम के पास एक साथी को निगरानी के लिए छोड़ गए। मौका देखकर शिवम किसी तरह उस युवक को धक्का देकर वहां से भाग निकला। पास ही खेल रहे बच्चों व महिलाओं के पास जाकर उसने शोर मचा दिया। इससे वहां लोग एकत्र हो गए। खुद को घिरा समझकर कार सवार वहां से भाग निकले। घटना से भयभीत युवक काफी देर तक बदहवास रहा और फिर स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार पुलिस व परिजनों को वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग व विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई घंटे तक पुलिस ने फ्लैटों में की छानबीन जानकारी मिलने के बाद से विजयनगर पुलिस ने कई घंटे तक सोसायटी में डेरा डाले रखा। फिर कई संदिग्ध प्रतीत होने वाले फ्लैटों को भी खंगाला। पुलिस इस सोसायटी में रहने वाले उस व्यक्ति को तलाशने में जुटी रही, जिसके यहां कार सवार युवक अपहृत को लेकर जाने वाले थे। खंगाले सीसीटीवी फुटेज सिद्वार्थ विहार की सोसायटी में कई स्थानों पर लोगों ने सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस इनकी फुटेज भी देख रही है। हालांकि अपहृत युवक अपने दोस्त के बारे में पहले ही बता चुका है, लेकिन उसके साथ और कौन लोग थे यह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। जिसके चलते सोसायटी में लगे कई सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खुगाले हैं। सिक्यॉरिटी होने के बावजूद परिसर में कैसे घुसी कार ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव सोसायटी के मुख्य गेट पर सिक्यॉरिटी तैनात है। इसके बावजूद कार सवार युवक बगैर किसी रोक-टोक के अंदर कैसे घुसे, यह भी एक बड़ा सवाल है। सोसायटी में रहने वाले लोगों के वाहनों पर स्टीकर लगा हुआ है। ऐसा तो नहीं कि उक्त कार पर भी सोसायटी का कोई स्टीकर लगा हो, या फिर कार में कोई ऐसा व्यक्ति बैठा हो जो सोसायटी में रहता हो और उसे सिक्योरिटी गार्ड अच्छे से जानते हों। पुलिस वहां सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ करने में जुटी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30OV8qM
https://ift.tt/3FrhCNs

No comments