Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटाखों पर प्रतिबंध बेअसर, खूब हुई आतिशबाजी से गाजियाबाद का AQI पहुंचा 470

गाजियाबाद दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस बार दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध था। ना तो उसकी बिक्री कर सकते और न छोड़ सकते। इसके बावजूद शहर मे...

गाजियाबाददिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस बार दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध था। ना तो उसकी बिक्री कर सकते और न छोड़ सकते। इसके बावजूद शहर में दिवाली की देर रात तक खूब पटाखे लोगों ने छोड़े। इसका असर एक दिन बाद शुक्रवार को देखने को मिला। आसमान में प्रदूषण की चादर बिछ गई। पूरे दिन इस प्रदूषण के चलते सूरज की पूरी रोशनी जमीन तक नहीं पहुंच सकी। इसका नतीजा हुआ कि वायु प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई) गाजियाबाद में 470 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। जो पिछले वर्ष दिवाली पर प्रदूषण के स्तर 448 से भी ज्यादा रहा। 2020 में लाइसेंस नहीं हुए जारी जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को आधार बनाकर पटाखा की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया। 2020 दिवाली पर कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए प्रशासन ने पटाखा बिक्री करने के लाइसेंस जारी नहीं किए थे। पूरी तरह पटाखों की बिक्री पर था बैन वर्ष 2019 दिवाली पर प्रशासन ने ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 172 लाइसेंस जारी किए थे। इस बार पूरी तरह से पटाखा की बिक्री प्रतिबंधित रही। इसके बाद भी दिवाली की रात खूब आतिशबाजी हुई। प्रशासन के दावे हुए फेल प्रशासन का दावा था कि शहर में किसी भी तरह के पटाखों की बिक्री चोरी-छिपे नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन ने वैसे कई जगह छापे मारकर अवैध पटाखों को जब्त भी किया। दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री बैन थी। फिर कहां से पटाखे आए, इस सवाल के उठने के बाद प्रशासन के सारे दावे बेअसर दिखे। पिछले तीन दिनों में सबसे अधिक प्रदूषण इस बार छोटी दिवाली के दिन पटाखा नहीं छोड़ा गया था, इस कारण प्रदूषण का लेवल गाजियाबाद में उस दिन अधिक नहीं था। आसमान साफ होने के कारण लोगों को भी राहत मिली। बुधवार को एक्यूआई 254 दर्ज की गई थी। छोटी दिवाली के दिन ये बढ़कर 342 पर पहुंच गया। दिवाली की रात जो पटाखों को छोड़ने का दौर चला इससे एक्यूआई 470 तक पहुंच गया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZXeMQE
https://ift.tt/3mQbIPr

No comments