राहुल कुमार ठाकुर,अररिया बिहार में मधुबनी में सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार अविनाश झा की बेरहमी से हत्या के बाद अब अररिया में एक पत्रकार पर ज...
राहुल कुमार ठाकुर,अररियाबिहार में मधुबनी में सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार अविनाश झा की बेरहमी से हत्या के बाद अब अररिया में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। रविवार को अररिया के रानीगंज प्रखंड के सन्मार्ग अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद पत्रकार बलराम को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल अररिया से पूर्णिया रेफर किया गया। पत्रकार पर फायरिंग करने वाले की जमकर धुनाई हालांकि ग्रामीणों ने आरोपी बदमाश सुमन कुमार को भी मौके पर से ही पकड़ लिया और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया। इस दौरान लोगों ने आरोपी सुमन कुमार को जमकर पीट डाला और सड़क पर घसीटते हुए उसका बकायदा जुलूस ही निकाल दिया। घटना के पीछे पुराना विवाद कारण बताया जा रहा है। घटना रानीगंज के गीतवास के पास की है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुरानी रंजिश में किया गया हमला- स्थानीय लोग घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि रानीगंज के गीतवास में पुराने विवाद में दैनिक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास से बाइक पर सवार बेतौना के रहने वाले सुमन कुमार ने पहले मारपीट किया और फिर उनपर गोली चला दी। ये गोली उनके सीने के पास लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों ने खदेड़कर आरोपी सुमन को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। घायल आरोपी सुमन का इलाज अररिया सदर अस्पताल में ही चल रहा है। क्या कहना है पुलिस का मामले पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे पुराना आपसी विवाद है और मामले के आरोपी सुमन कुमार को भी पकड़ लिया गया है और उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है।उन्होंने कहा कि आरोपी की पिटाई के कारण उसका इलाज भी अस्पताल में करवाया जा रहा है।उन्होंने मामले के पीछे के तथ्यों की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही खुलकर कुछ कहने की बात कही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32niFQi
https://ift.tt/3qXkY6M
No comments