अभिषेक कुमार झा, वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में उर्दू दिवस पर आयोजित वेबिनार का आमंत्रण पत्र विवादों ...

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में उर्दू दिवस पर आयोजित वेबिनार का आमंत्रण पत्र विवादों के घेरे में आ गया है। उर्दू विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महामना मदन मोहन मालवीय की तस्वीर की जगह अल्लामा इकबाल की तस्वीर लगी है। इसका विरोध छात्रों ने शुरू कर दिया है। माहौल को देखते हुए तत्काल ही आर्ट्स विभाग के डीन विजय बहादुर सिंह इस पर खेद भी जताया है। उर्दू विभाग के अध्यक्ष आफताब अहमद को जांच के लिए और जवाब देने के लिए कमिटी के सामने पेश होने का फरमान सुनाया गया है। उर्दू दिवस पर आयोजित किया गया था वेबिनार आर्ट्स फैकल्टी के डीन डॉक्टर विजय बहादुर सिंह ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि उर्दू दिवस पर उर्दू विभाग के अध्यक्ष आफताब अहमद के द्वारा एक वेबिनार आयोजित कराया गया था। उसके आमंत्रण पत्र में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर नदारद थी। इस बात की शिकायत छात्रों ने की। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला, उन्होंने इस बात का संज्ञान लेकर उर्दू विभाग के अध्यक्ष आफताब अहमद से बात की। आफताब अहमद ने भी इसे इसे एक भूल माना और तत्काल ही इस पूरे मसले पर माफी मांग ली है। साथ ही उर्दू विभाग के अध्यक्ष आफताब अहमद को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। छात्रों ने की कार्रवाई की मांग वहीं इस पूरे मुद्दे पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित हैं। शोधछात्र पतंजलि पांडे ने बताया कि इससे पहले भी भूगोल विभाग की महिला प्रफेसर ने भारत के नक़्शे को गलत दिखाया था। उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बीएचयू का उर्दू विभाग इस तरह की सोच में चार कदम आगे है। यहां कभी किसी कार्यक्रम में बीएचयू के कुलगीत भी नहीं गाया जाता। उर्दू दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के आमंत्रण की तस्वीर से महामना की फोटो को सोच-समझकर हटाया गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर यूपी भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने संज्ञान लिया है और पूरी जानकारी संगठन के लोगों को दी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oc2RXP
https://ift.tt/3bY9ZkS
No comments