Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : शराबबंदी वाले बिहार में 15 फीसदी लोग छलका रहे जाम, सर्वे में हुआ था खुलासा

पटना बिहार में पांच साल से ज्यादा हो गया शराबबंदी कानून लागू किए हुए। मगर 15 प्रतिशत लोग शराब गटक रहे हैं। नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे की रि...

पटना बिहार में पांच साल से ज्यादा हो गया शराबबंदी कानून लागू किए हुए। मगर 15 प्रतिशत लोग शराब गटक रहे हैं। नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट ने 2020 में ही इसका खुलासा किया था। शहर से ज्यादा गांव के लोग गटक रहे शराब NFHS सर्वे में ये सामने आई थी कि बिहार में 15% लोग जाम छलका रहे हैं। शहरी इलाकों में 14 और ग्रामीण इलाकों के 15 फीसदी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। ड्राई स्टेट होने के बावजूद इस खुलासे से राज्य सरकार गंभीर नहीं हुई। सिस्टम की सुस्ती से आज बिहार में जहरीली शराब ने कहर बरपा रखा है। चार दिनों में गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से 41 लोग की मौत हो चुकी है। महिलाएं भी जाम छलकाने में पीछे नहीं बिहार में शराबबंदी की पोल केंद्र की रिपोर्ट में 2020 में ही खुली थी। नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक शराबबंदी के बाद भी लोग शराब पी रहे हैं। राज्य में इनका आंकड़ा 15% है। यानी सौ आदमी में 15 अब भी शराब का सेवन कर रहा है। डेटा की मानें तो शहर से ज्यादा गांव के लोग शराब गटक रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद शराब कहां से आ रही है, ये सरकार के लिए चिंता का विषय है। सर्वे में बताया गया था कि शहरों में 0.5% जबकि गांवों में 0.4% फीसदी महिलाएं शराब पी रही हैं। बिहार में जहरीली शराब से 41 लोगों की मौत राज्य के तीन जिलों में जहरीली शराब से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर शामिल है। अब भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में गोपालगंज में 21, बेतिया में 16 और समस्तीपुर से BSF और आर्मी के एक-एक जवान सहित 4 लोग शामिल हैं। हालंकि प्रशासन कई मौत को संदिग्ध मानकर चल रहा है। मगर परिजनों का साफ कहना है कि शराब पीने के बाद की उनकी तबीयत खराब हुई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mPTXja
https://ift.tt/3kdmWvK

No comments