पटना दक्षिण बिहार के 19 जिलों में सोमवार को धान खरीद अभियान शुरू कर दिया गया है। राज्य के सहकारिता विभाग मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि 31 ज...

पटना दक्षिण बिहार के 19 जिलों में सोमवार को धान खरीद अभियान शुरू कर दिया गया है। राज्य के सहकारिता विभाग मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि 31 जनवरी तक राज्य भर के किसानों से 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य है। दक्षिण बिहार के 19 जिलों में धान खरीद शुरू चयनित प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) और व्यापार मंडलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों से धान खरीदने के लिए कहा गया है। चयनित एजेंसियों के उपार्जन केंद्रों पर अपनी उपज बेचने वाले किसानों को उनका पैसा बिना देर किए मिल जाएगा. इस संबंध में सभी व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जानिए किन चावल मिलों में कूटा जाएगा धान राज्य में 8,000 से अधिक पैक्स और 100 से अधिक व्यापर मंडल हैं, लेकिन उनमें से केवल चयनित को ही धान खरीद में लगाया गया है। किसानों से धान खरीदने के बाद दोनों एजेंसियां बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (बीएसएफसीएससी) को चावल पहुंचाने से पहले राज्य में चिन्हित चावल मिलों में इसकी मिलिंग कराएंगी। इस बार इतना रहेगा धान का रेट किसानों को 1,940 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। प्रत्येक 'रैयत' (जमीन के मालिक किसान) 250 क्विंटल धान, और एक 'बटाईदार' (बटाईदार), 100 क्विंटल बेचने में सक्षम होंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने किसानों को समय पर भुगतान की सुविधा के लिए वाणिज्यिक बैंकों से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बीएसएफसीएससी को पहले ही बैंक गारंटी दी है। यह पैसा जिला स्तरीय केंद्रीय सहकारी बैंकों को उपलब्ध करा दिया गया है। इन जिलों में नवंबर के पहले हफ्ते से ही धान खरीद जारी पूर्णिया और कोसी संभाग के जिलों में पहली नवंबर को धान खरीद शुरू हुई थी। उसके बाद 10 नवंबर को तिरहुत, दरभंगा और सारण संभाग के जिलों में धान खरीद शुरू हुई थी।फिर पटना, भागलपुर सहित शेष संभागों के जिलों में धान खरीद शुरू हुई थी। इसके बाद मुंगेर और मगध में सोमवार से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बाढ़-बारिश के चलते धान कटाई में हुई देर अक्टूबर सहित इस साल चार चरणों में आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण धान की कटाई में देरी हुई। 14 नवंबर तक 19 जिलों में केवल 9,000 टन धान की खरीद हो सकी। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटना जिले के 11 प्रखंडों में किसानों से 80.4 टन धान की खरीद की गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FizRVd
https://ift.tt/3Ht7HIO
No comments