अमन राज, नवादा बिहार में अंडर 19 टीम के लिए नवादा के युवा क्रिकेट खिलाड़ी दीपक कुमार का चयन हुआ है। दीपक नवादा की तरफ से लगातार तीन-चार व...
अमन राज, नवादा बिहार में अंडर 19 टीम के लिए नवादा के युवा क्रिकेट खिलाड़ी दीपक कुमार का चयन हुआ है। दीपक नवादा की तरफ से लगातार तीन-चार वर्षों से अपनी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज का जिम्मा संभाल रहे हैं। दीपक की ही कप्तानी में नवादा की टीम ने श्यामल सिन्हा अंडर 16 टूर्नामेंट में जिले को चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीनियर बल्लेबाजों जितने दम वाला दीपकवर्तमान में दीपक नवादा के सीनियर टीम के भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। हाल ही में खगड़िया में आयोजित T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट मुकाबले में दीपक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नवादा टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान किया था। उसके बाद दीपक का चयन वैशाली में आयोजित जोनल टीम में हुआ, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्टेट टीम अंडर-19 कैंप में इनका चयन हुआ। कैंप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद बिहार टीम की घोषणा हुई जिसमें दीपक का नाम तीसरे नंबर पर आया है। दीपक वीनू मांकड़ अंडर-19 क्रिकेट चयन कैंप में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने दीपक दीपक नवादा के वारिसलीगंज थाना चौक के रहने वाले महेश कुमार यादव के पुत्र है। बचपन से ही क्रिकेट में दीपक की दिलचस्पी को देखकर उसके पिता ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। दीपक के दोनों बड़े भाई क्रिकेट खेला करते थे। जिसका दीपक को काफी सहयोग मिला। दीपक के चयन पर नवादा के क्रिकेटरों में भी काफी खुशी है। बंगाल से होगा पहला मैचजिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि बिहार का पहला मैच बंगाल से 29 नवंबर से खेला जाएगा। बिहार का दूसरा मैच त्रिपुरा के साथ 6 दिसंबर को, आंध्र प्रदेश के साथ 13 दिसंबर को ,उत्तराखंड के साथ 20 दिसंबर को और लीग का आखिरी मैच हैदराबाद के साथ 27 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nCNQiF
https://ift.tt/3kV8EjN
No comments