पटना के आठवें फेज की काउटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में नतीजे भी आने लगेंगे। आठवें फेज की काउंटिंग में 25,247 पदो...

पटना के आठवें फेज की काउटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में नतीजे भी आने लगेंगे। आठवें फेज की काउंटिंग में 25,247 पदों के लिए 92,376 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। हालांकि इसी फेज में 3,356 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। काउंटिंग के लाइव अपडेट्स और नतीजों की जानकारी के लिए हमारे इस पेज से जुड़े रहिए। ताजा अपडेट के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें। Live 09:33 AM- गोपालगंज से पहला नतीजागोपालगंज - थावे प्रखण्ड के इंदरवा अब्दुल्ला पंचायत से तबस्सुम आरा पति फिरोज आलम 708 वोटों से विजयी। Live 8:33 AM- कैमूर से ताजा अपडेटरामगढ़ प्रखण्ड में 24 नवम्बर को हुए मतदान की मोहनियां बाजार समिति में मतगणना जारी, 90 टेबलों पर चल रही है काउंटिंग Live 8 AM- गोपालगंज से चुनाव अपडेटगोपालगंज - आठवे चरण में सम्पन्न पंचायत चुनाव की काउंटिंग आज। मांझागढ़ और थावे प्रखण्ड की शुरू हुई मतगणना। सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा- थावे के डायट सेंटर में दोनो प्रखंडो के लिए बनाए गए हैं अलग-अलग काउंटिंग हॉल।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E5US56
https://ift.tt/3nRT36j
No comments