निवाड़ी पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur By Elections Result) सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव को जीत मिली है। उन्होंने दिवंगत ...

निवाड़ी पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur By Elections Result) सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव को जीत मिली है। उन्होंने दिवंगत विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे को उपचुनाव में हराया है। यह सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां कांग्रेस चुनाव हार गई है। कांग्रेस उम्मीदवार नितेंद्र सिंह राठौर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव ने 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। अपनी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर मतदान केंद्र से बाहर निकल गए हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि यहां चुनाव मुख्यमंत्री लड़ रहे थे। उन्होंने करीब दर्जन भर सभाएं की हैं। नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि हमलोग इसकी समीक्षा करेंगे। साथ ही उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है। बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव को उन्होंने जीत की बधाई दी है। गौरतलब है कि पृथ्वीपुर विधानसभा का पृथ्वीपुर नगर हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन इस बार इस गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगा ली है। बीजेपी उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगातार 7 सभाएं और 50 नुक्कड़ सभाएं हुई थीं। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम भी किया था। इसके बाद बीजेपी जीत हासिल करने में सफल हुई है। दरअसल, शिशुपाल यादव सपा से आए हैं। वह पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। उपचुनाव से पहले पार्टी में लाकर शिशुपाल यादव को बीजेपी ने टिकट दिया था। पृथ्वीपुर विधानसभा सीट यूपी से सटा हुआ है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZFrvYe
https://ift.tt/3q1cU4u
No comments