Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कुशेश्वर स्थान में क्यों हुई नीतीश कुमार की जीत, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, राहुल गांधी को मिले जानाधार से समझें पूरी राजनीति

दरभंगा बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में कुशेश्वरस्थान से सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू...

दरभंगा बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में कुशेश्वरस्थान से सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। कुशेश्वर स्थान में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने 12 हजार 698 मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें 59887 वोट मिले, जो कुल वोटिंगग का 45.72% वोट है। किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले 1. अमन भूषण हजारी - जदयू - 59882 2. गणेश भारती - राजद - 47184 3. अंजू देवी - लोजपा ( रामविलास ) - 5623 4. अतिरेक कुमार - कांग्रेस - 5602 5. योगी चौपाल - जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) - 2211 6. सच्चिदानंद पासवान - समता पार्टी - 2596 7. जीवछ कुमार हजारी - स्वतंत्र उम्मीदवार -3200 8. राम बहादुर आजाद - स्वतंत्र उम्मीदवार - 1789 9. नोटा - 2899 कुल मतदान - 1 लाख 30 हजार 986 किसा पार्टी का कितना वोट शेयर सत्ताधारी जेडीयू ने 45.72 प्रतिशत वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। वहीं आरजेडी 36.02 फिसदी वोट प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रही है। इसके अलावा लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4.29% और कांग्रेस ने 4.28 % वोट पाए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी JIBACHH KUMAR HAJARI ने 2.44% वोट हासिल किए हैं। कुशेश्वरस्थान के ज्यादातर लोगों ने इन्हीं लोगों को ज्यादातर वोट दिए हैं। इसके अलावा दूसरे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को दो फीसदी से भी कम वोट मिले हैं। चिराग, राहुल और तेजस्वी की तिकड़ी मिलकर भी नहीं हरा पाते JDU को कुशेश्वरस्थान का वोटिंग प्रतिशत देखकर साफ हो गया है कि इस सीट पर सत्ताधारी जेडीयू काफी मजबूत है। यहां अगर चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की पार्टियां अगर मिलकर भी साझा उम्मीदवार उतारती तो शायद ही वो जितती। इस बात के सबूत मौजूदा वोटिंग प्रतिशत में दिखता है। उपचुनाव से पहले दिल्ली में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और कांग्रेस नेता मीरा कुमार के साथ मिलकर गठबंधन बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था। कांग्रेस कुशेश्वर स्थान की सीट अपने लिए मांग रही थी, जिसे आरजेडी देने को तैयार नहीं हुई। चुनाव परिणाम के वोट प्रतिशत का अध्यन करें तो जेडीयू प्रत्याशी को अकेले 45.72% वोट मिले हैं। जबकि चिराग पासवान, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पार्टी के प्रत्याशियों के वोट प्रतिशत को जोड़ भी दिया जाए तो यह नंबर 44.59 प्रतिशत तक ही पहुंचता है। इससे साफ है कि दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर सत्ताधारी जेडीयू पहले से ही स्ट्रांग थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3w9nkA1
https://ift.tt/3w9Pk6H

No comments